Friday, July 26, 2024
Business

Stock Market : शेयर बाजार से कैसे बना पाएंगे मोटा पैसा, बस याद रखें ये 7 बातें…..

Stock Market Tips : शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाना एक जोखिम भरा काम तब हो सकता है जब आपको इसके बारे में सही से जानकारी ना हो। कई लोगों को आपने शेयर मार्केट (Share Market) से पैसा कमाते हुए देखा होगा। लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाकर रातों-रात अमीर हो जाते हैं।

मगर सबके साथ ऐसा नहीं होता। यदि आपको भी शेयर मार्केट (Share Market) इन्वेस्ट करने में रुचि है। तो निवेश करने से पहले यह जरूरी टिप्स ध्यान में रखें। जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा। और आपकी मोटी कमाई होगी। तो चलिए जानते हैं क्या है यह 4 बेहद इंपॉर्टेंट पॉइंट्स?

ऐसे करें शुरुआत

यदि आप शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने के इच्छुक हैं। मगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। तो सबसे पहले घर बैठे आप इंटरनेट (Internet) के माध्यम से शेयर मार्केट से जुड़ी शुरुआती जानकारी उठा सकते हैं। आप सबसे पहले यह जान लें की शेयर मार्केट है क्या? और यह कैसे काम करता है? लोगों को शेयर मार्केट से कैसे कमाई होती है? इस मामले में आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से भी मदद ले सकते हैं।

छोटी रकम से करें इन्वेस्टमेंट की शुरुआत

शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने के सबसे इंपोर्टेंट टिप्स में से एक है कि आप छोटी रकम से स्टार्ट करें। बहुत बार लोग यही गलती करते हैं कि वह एक साथ बड़ी रकम इन्वेस्ट कर देते हैं। छोटे रकम इन्वेस्ट करने का यह फायदा है कि मार्केट के उतार-चढ़ाव से आपको उतना प्रभाव नहीं पड़ेगा।

मार्केट के गिरने से ना घबराए

शेयर बाजार में इन्वेस्ट (Invest) करने से पहले आपको यह जरूरी पॉइंट्स याद रखना है कि। आप मार्केट के गिरावट से ना घबराए। कई बार ऐसा होता है कि जब मार्केट में गिरावट का दौर चलता है तो रिटेल निवेशक घबराने लगते हैं और अपना शेयर सस्ते में बेचना शुरू कर देते हैं। जबकि बड़े निवेशक खरीददारी के लिए मार्केट के गिरने का इंतजार करते हैं।

निवेश के लिए चुने टॉप कंपनियां

निवेश करने के शुरुआती दौर में ज्यादा रिटर्न आने पर फोकस ना करें। ज्यादा रिटर्न के चक्कर में कई बार लोग उन कंपनियों पर स्टॉक्स पर पैसे लगा देते हैं जो फंडामेंटली मजबूत ना हो। शुरुआती समय में टॉप कंपनियों में ही निवेश करें। कुछ साल के अनुभव के बाद आप रिस्क ले सकते हैं।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।