Train में केवल यही बच्चे फ्री में कर सकते हैं सफर, रेलवे जारी किया नया नियम…

सुमन सौरब
2 Min Read

Rules For Booking Children Train Ticket : देश के ज्यादातर लोग अपना सफर पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे की मदद लेते हैं. क्योंकि भारतीय रेलवे कम किराया के साथ-साथ कम समय में यात्रियों के उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच देता है. वैसे भी ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को रेलवे के कई नियमों का पालन करना पड़ता है. अगर कोई यात्री इस नियम का पालन नहीं करता है तो उन्हें जुर्माना भी देना पड़ता है.

कई बार ऐसा होता है कि आप अपने फैमिली के साथ लंबी दूरी यात्रा के लिए निकलते हैं. इस दौरान ट्रेन टिकट बुक करवाते समय कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर कितने साल के बच्चों का हाफ टिकट लगेगा और कौन बच्चा फ्री में सफर करेगा. इसी कड़ी में आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि ट्रेन में कितने साल के बच्चे फ्री में सफर कर सकते हैं.

अगर आप भी ट्रेन में बच्चों के साथ सफर पर निकल रहे है तो आपको भारतीय रेलवे का ये नया नियम जरूर मालूम होना चाहिए की कितनी साल तक के बच्चों का रिजर्वेशन नहीं होता है. बता दें कि भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, 1 साल से 4 साल तक के बच्चों का रिजर्वेशन नहीं होता है. आप 1 साल से लेकर 4 साल तक के बच्चों को अपने साथ लेकर ट्रेन सफर कर सकते हैं.

दूसरा नियम यह है कि अगर आपका बच्चा 5 साल से 12 साल के बीच में है तो उसका हाफ टिकट लेना पड़ेगा. यानी कि आपको टिकट की कीमत के आधे रुपए देने पड़ेगे. लेकिन इसमें नियम ये कि बच्चे को बर्थ नहीं दी जाएगी. उसे आपको अपने साथ ही बैठना करना होगा. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि बच्चे को फुल बर्थ मिले तो फिर आपको उसका फुल टिकट लेना पड़ेगा.

TAGGED:
Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।