Saturday, July 27, 2024
Railway News

RRB में लोको पायलट की निकली है बंपर बहाली, जानें – योग्यता और सैलरी….

RRB Railway ALP Salary Structure in hand Allowances : देश में सरकारी नौकरियों को लेकर युवाओं में काफी क्रेज है। इसमें भी हर कोई RRB की नौकरी करना चाहता है। ऐसे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती निकाली है.

जिसके जरिए देशभर के अलग-अलग जोन में भर्ती की जाएगी। आपको बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 20 जनवरी से शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 19 फरवरी तक जारी रहेगी. इसके बाद 20 से 29 फरवरी तक आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा। आइए इससे जुड़ी हर बात जानते हैं।

वर्तमान समय में कई उम्मीदवारों के मन में यह सवाल है कि रेलवे में सहायक लोको पायलटों को कितना वेतन मिलता है और उन्हें क्या सुविधाएं और भत्ते दिए जाते हैं। हम आपको यहां आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट की वेतन संरचना, भत्ते और अन्य संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं।

इतनी मिलेगी सैलरी

आपको बता दें कि असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतनमान आयोग के अनुसार लेवल 2 के तहत 19900 रुपये प्रति माह मूल वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें महंगाई भत्ता, मकान किराया, परिवहन, नाइट ड्यूटी समेत कई अन्य तरह के भत्ते दिए जाते हैं। इस प्रकार असिस्टेंट लोको पायलट का कुल वेतन 24000 रुपये से 35000 रुपये प्रति माह तक होता है।

ये है सैलरी स्टक्चर

  • वेतनमान – 19,900 रुपये
  • ग्रेड पे- 1900 रुपये
  • महंगाई भत्ता- 10752 रुपये
  • मकान किराया भत्ता- 1005 रुपये
  • परिवहन भत्ता- 828 रुपये
  • रात्रि ड्यूटी भत्ता- 387 रुपये
  • सकल वेतन – 26,752 रुपये
  • कटौती- लगभग 1848 रुपये
  • कुल वेतन – 24,904 रुपये

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।