Thursday, July 25, 2024
Business

Electricity Supply : अब 24 घंटे होगी बिजली सप्लाई! कटौती पर कंपनियों को देना होगा जुर्माना!

Electricity Supply : देश के कई इलाकों में आज भी बिजली नहीं पहुंच पाई है और कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पर बिजली कटौती की समस्या से लोगों का भी परेशान हो रहे हैं। केंद्रीय बिजली और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बताया कि अब बिना किसी बात के बिजली कटौती पर कंपनियों को जुर्माना देना होगा।

उन्होंने कहा कि बिजली कटौती करना, देश के लोगों का अपमान करना है। उन्होंने बिजली कटौती को अब अतीत की बात बनाने के बारे में कहा है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि बिल के स्तर पर दक्षता बढ़ी है लेकिन बिल संग्रह के मामले में यह 92.7 प्रतिशत अटका हुआ है।

कब देना होगा जुर्माना

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली पाने का अधिकार है और अगर बिना बात के बिजली काटी जाती है तो कंपनियों पर जुर्माना लगाना चाहिए और ग्राहकों को मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिल के स्तर पर दक्षता तो बढ़ रही है लेकिन बिल संग्रह के मामले में अभी तक 92.7 प्रतिशत अटका हुआ है।

आरके सिंह ने राज्य से कहा है कि वे बिजली क्षेत्र की व्यवहर्यता सुनिश्चित करने के लिए कानून और नियमों का पालन करें। वरना केंद्र से कोई भी बिजली नहीं दी जाएगी। उन्हें पीएफसी और आरईसी से कोई कर्ज मिलना भी मुश्किल हो जायेगा।

24 घंटे बिजली पाने का अधिकार

आरके सिंह ने केंद्र और राज्यों के शीर्ष बिजली और ऊर्जा अधिकारियों तथा सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनियों के प्रमुखों की दो दिवसीय समीक्षा में कहा कि एक विकसित देश में कोई बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। हर बिजली कंपनी के पास बिजली खरीदने के लिए पैसा है और लोगों के अधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए। जबकि बिजली में कोई व्यवधान या परेशानी 20-25 साल में एक बार होती है।

इसलिए अब बिजली कटौती पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए। बिजली कटौती देश और ग्राहकों का अपमान है। मंत्री आरके सिंह ने बिजली कंपनियों को क्षमता बढ़ाने, बिजली खरीद समझौते पर साइन करने, पर्याप्त संसाधन सुनिश्चित करने और अधिक कुशल बनने के लिए कहा है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।