Railway यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, यात्रियों पर पड़ेगा कैसा असर? जानें –

Railway : अधिकतर लोगों को रेलवे की यात्रा करना सही लगता है और कई लोग ऐसे हैं जो रोजाना ट्रेन का सफर करते हैं। रेलवे (Railway) के द्वारा अपने यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कई तरह की योजना शुरू की जाती है। इन सभी सुविधाओं का फायदा भी यात्रियों को खूब मिलता है।

जैसा कि रेलवे ने यात्रियों को टिकट बुकिंग कराने की सुविधा प्रदान की है। अब लोग रेलवे स्टेशन पर जाकर भी टिकट बुकिंग आसानी से कर पा रहे हैं। इसी तरह रेलवे ने पानी की खपत को लेकर भी एक महत्वपूर्ण बात लोगों के सामने रखी है।

पानी की खपत

रेलवे (Railway) की तरफ से अब पानी की खपत को लेकर एक महत्वपूर्ण विचार किया गया है। बता दे कि रेलवे ने इस साल पानी की खपत को 20% तक कम करने का लक्ष्य रखा है। इसीलिए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और CEO अनिल कुमार लोहाटी ने भी इस बात की जानकारी लोगों को दी है। आदेश के बाद अब रेलवे की तरफ से पानी की खपत में कमी लाने के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है।

सातवां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

इसके अलावा अनिल कुमार लाहोटी ने रेलवे की उपलब्धियां भी गिनवाई है, जिसमें उन्होंने बताया कि 250 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर कचरा सामग्री के प्रबंधन के लिए रिकवरी सुविधाएं शुरू की है। इसके अलावा साथ में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उन्होंने ‘रेल-टेक 2023’ को संबोधित करते हुए बताया कि रेलवे अपनी होनहार प्रतिभाओं की मदद से पुरानी और खराब संपत्तियों का नवीनीकरण कर रही है।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि इन सभी का इस्तेमाल ट्रैक निर्माण एवं रखरखाव, विद्युतीकरण, सिग्नल, लोकोमोटिव और कोच विनिर्माण, ट्रेनों की निगरानी और नियंत्रण तथा संचार के लिए किया जा रहा है।

कई जरूरी कदम उठाये

इसके अलावा अनिल कुमार लाहोटी ने बताया कि, ‘पानी की बचत के लक्ष्य को शुरू करने के साथ ही उन्होंने कचरा प्रबंधन जैसी पुराण को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों को भी समाप्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसके अलावा साल 2023 में पानी की खपत में 20% तक कमी करने का लक्ष्य रखा गया है।’