Friday, July 26, 2024
Railway News

Bullet Train India Update : भारत में कब चलेगी बुलेट ट्रेन? अश्विनी वैष्णव ने बता दिया लॉन्चिंग डेट..

Bullet Train India Update : देशवासी बुलेट ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये इंतजार अब खत्म होने वाला है, दरअसल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका ऐलान किया है। भारत में बुलेट ट्रेन (Bullet Train India) शुरू होने को लेकर चर्चा तब और तेज हो गई जब रेल मंत्री अश्विनी चौबे ने एक कार्यक्रम में ऐलान किया कि देश में बुलेट ट्रेन (Bullet Train) कब चलने वाली है।

रेल मंत्री ने अपनी बयान दिया कि साल 2026 तक बुलेट ट्रेन को लॉन्च कर दी जाएगी। रेल मंत्री ने भारतीय रेलवे में आ रहे बदलावों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मोदी सरकार का सबसे बड़ा उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा है.

पहला लक्ष्य सुरक्षित यात्रा और फिर सुविधाओं का विस्तार। रेल मंत्री ने कहा कि 284 किलोमीटर बुलेट ट्रेन ट्रैक का काम पूरा हो चुका है। ये आंकड़ा 10-12 दिन पहले का है, जब मैंने रिव्यू किया था। दूसरे देशों में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पूरा होने में 20 साल लग जाते हैं, लेकिन भारत में देखिए।

व्यवसाय और परिवार दोनों के लिए समय

रेल मंत्री ने कहा कि बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद यह देश का सबसे मजबूत एकल आर्थिक क्षेत्र बन जाएगा। यह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद तक जाएगी और मुंबई, ठाणे, वापी, सूरत, वडोदरा, आनंद और अहमदाबाद शहरों के लोग इस रूट पर यात्रा कर सकेंगे।

इन सभी शहरों की अर्थव्यवस्था को एक जोन से जोड़ा जाएगा। सुबह का नाश्ता आपको वडोदरा में मिलेगा। फिर आपने ट्रेन पकड़ी और एक घंटे में मुंबई पहुंच गये। काम खत्म कर शाम को लौटे और बच्चों के साथ खाना खाया। आप परिवार और बिजनेस दोनों को पूरा समय दे पाएंगे।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।