भारत का अनोखा Railway Station : यात्री टिकट तो लेते हैं लेकिन सफर नहीं करते, जानें – वजह….

Dayalpur Railway Station : देश में कई खूबसूरत रेलवे स्टेशन हैं, जिसका नाम आपके जेहन पर होगा। वहीं रेलवे इन स्टेशनों की रैंकिंग भी जारी करता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसके बारे में सुन शायद आप हैरान रह जाए।

इस रेलवे स्टेशन पर लोग बिना यात्रा के भी टिकट खरीदते हैं। यानी यात्रा नहीं करनी होती फिर भी पैसे दे कर टिकट खरीदते हैं। यह सुनने में अटपटा जरूर लग रहा होगा कि बिना मतलब लोग क्यों पैसे खर्च करेंगे। लेकिन यह सच है। वहीं इससे जाने के लिए इसके पीछे की वजह को जानना होगा। तो आइए जानते हैं।

यह रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित है। इस रेलवे स्टेशन का नाम दयालपुर रेलवे स्टेशन (Dayalpur Railway Station) है। इस स्टेशन पर लोग टिकट तो खरीदते हैं, लेकिन ट्रेन में सफर नहीं करते। कहा जाता है कि दयालपुर में रेलवे स्टेशन बनाने की प्रक्रिया साल 1954 में शुरू की गई थी। इस स्टेशन को बनाने में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का बड़ा योगदान था।

रेलवे स्टेशन ने 2006 में किया था बंद

बता दें कि दयालपुर रेलवे स्टेशन 1954 में बनाया गया था। स्टेशन बनने के बाद लोगों के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाना बहुत आसान हो गया था। लगभग 50 वर्षों तक रेलवे स्टेशन पर सामान्य परिचालन जारी रहा। फिर 2006 में इस रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया। बताया जाता है कि दयालपुर रेलवे स्टेशन पर बहुत कम लोग टिकट लेते थे। इससे रेलवे को नुकसान हो रहा था। बाद में इस स्टेशन को बंद करने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया।

फिर 2020 में दयालपुर रेलवे स्टेशन को दोबारा शुरू किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन दोबारा बंद न हो जाए, इसलिए वे यहां टिकट तो खरीद कर यात्रा नहीं करते हैं। स्थानियों लोग ऐसा स्टेशन बंद न हो लिए लिए टिकट बुक करते हैं।