नया Sim Card खरीदने के बदले नियम, जानें- अब कितने सिम खरीद सकते हैं?

Sim Card : क्या आप जानते हैं सिम कार्ड (Sim Card) खरीदने के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। यदि आप पुराने नंबर पर ही नया सिम कार्ड (Sim Card) खरीदना चाहते हैं, तो अब आपके आधार कार्ड का QR स्कैन किया जाएगा और आपका डेमोग्राफिक डेटा भी कलेक्ट किया जाएगा।

साइबर फ्रॉड और ठगी को रोकने के लिए लिए केंद्र सरकार ने सिम कार्ड (Sim Card) के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, हम आपको बताएंगे कि अब आप एक ही नंबर पर कितनी सिम खरीद सकते हैं।

क्या है सिम कार्ड (Sim Card) का नया नियम?

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साइबर फ्रॉड, फ्रॉड कॉल और स्कैम रोकने के लिए सिम कार्ड (Sim Card) धारकों के लिए नए नियम जारी किए हैं। साथ ही उन्होंने बताया की फ्रॉड कॉल रोकने के लिए करीब 52 लाख कनेक्शन को ब्लॉक किया गया है। इसके साथ ही सिम बेचने वाले 67 हज़ार डीलर्स को बैन किया गया है।

अब कैसे लिए जाएंगे नए Sim Card

नए नियम के अनुसार अब सिम कार्ड (Sim Card) बेचने वाले डीलर्स का पुलिस वेरिफिकेशन और बायोमैट्रिक करवाना होगा। इसके साथ ही अब सिम डीलर्स को सिम बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत होगी और इन डीलर्स के वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी टेलीकॉम ऑपरेटर पर होगी। वेरिफिकेशन के लिए सरकार ने 12 महीने तक का समय दिया है।

यदि कोई इस नियम की अनदेखी करता है तो उसपर 10 लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

नंबर के डिस्कनेक्शन का भी बदला नियम

नए नियम के अनुसार अब बल्क में सिम कार्ड (Sim Card) जारी नहीं किए जाएंगे, इसके लिए भी सरकार ने प्रावधान शुरू किया है। हालांकि आप एक आईडीप्रूफ पर 9 सिम कार्ड  (Sim Card) खरीद सकते हैं वहीं यदि कोई सिम कार्ड (Sim Card) धारक अपना नंबर बंद करता है तो वो नंबर 90 दिन के बाद किसी और को ग्राहक को जारी कर दिया जाएगा।