एक बार में कितने अंडे देता है King Kobra? कितना बड़ा होता है साइज, जानकर चौंक जाएंगे!

King Kobra : भारत में किंग कोबरा की जनसंख्या काफी ज्यादा है। इस सांप को लोग काफी जहरीला मानते हैं और यह है भी। लेकिन किंग कोबरा (King Kobra) डंक मारते समय खुद तय करता है कि किसे जहर देना है और किसे नहीं।

इनका जीवन अवधि 20 से 25 साल तक होता है। वहीं लंबाई की बात करें तो ये सांप 10 से 13 फीट तक हो सकते हैं। आज हम किंग कोबरा से जुड़े कई फैक्ट्स को जानेंगे। जिसे हमे पता चलेगा कि मादा किंग कोबरा कितने अंडे एक साथ देती है? इनकी जनसंख्या कैसे है और भी कई बाते जानेंगे।

सबसे जहरीले सांपों में से एक किंग कोबरा भारत, मलेशिया, इंडोनेशिया, म्यांमार और बांग्लादेश में पाया जाता है। यह कई दिनों तक भूखा रह सकता है। लेकिन अगर उसे खाने की इच्छा हो तो वह दूसरे जहरीले सांपों को भी खा जाता है। इसके निशाने पर कई जानवर भी रहते हैं।

इस प्रजाति के सांप की मांग इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि मादा किंग कोबरा सबसे ज्यादा अंडे देती है। वह घोंसला बनाकर अंडे देती है और उनकी सुरक्षा भी स्वयं करती है। वह अपने परिचित सांपों को भी अपने पास फटकने नहीं देती। मालूम हो कि मादा किंग कोबरा एक बार में 10 से 30 अंडे देती है। आमतौर पर अंडे अप्रैल-जुलाई में फूटते हैं। ये अंडे 45 से 70 दिनों में फूटते हैं और फिर उनसे किंग कोबरा का जन्म होता है।

जब मादा किंग कोबरा अंडे देती है तो सबसे पहले वह एक चौड़ा आधार बनाती है। और फिर पहाड़ की तरह एक के ऊपर एक अंडे देती है। नर सांप सोने जैसे पीले दिखने वाले अंडों से निकलते हैं, जबकि मादा कोबरा लंबी धारीदार रेखाओं वाले अंडों से निकलती हैं।अंडों से निकलने वाले बच्चों की लंबाई 20 से 30 सेमी यानि 8 से 12 इंच होती है। सात दिनों तक इनका रंग सफेद रहता है, जबकि उसके बाद काला हो जाता है। दांत निकल आते हैं और 21 दिन के अंदर उनमें जहर पैदा होने लगता है।