Train Confirm Ticket : अब वेटिंग की नो टेंशन- आपको हमेशा मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें- कैसे?

Train Confirm Ticket : भारतीय रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लेकिन उनके पास एक ऑप्शन होता है. जिसे इमरजेंसी कोटा के नाम से जाना जाता है. इसके तहत कोई भी पैसेंजर आसानी से टिकट पा सकता है. इसके जरिए कभी भी वेटिंग टिकट को कंफर्म किया जा सकता है.

जी हां…अगर आप इमरजेंसी कोटा के तहत टिकट लेना चाहते हैं तो कभी भी वेटिंग लिस्ट के चक्कर में ना पड़े खास तौर पर त्यौहार के मौसम में आप इस तरीके को अपना कर कंफर्म टिकट आसानी से पा सकते हैं.

इन लोगों के लिए है इमरजेंसी कोटा

वहीं आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंडियन रेलवे की ओर से इमरजेंसी कोटा की शुरुआत केवल कर्मचारियों के लिए किया गया था. जिसके तहत रेलवे कर्मचारी किसी जरूरी काम के लिए कंफर्म सीट पर बैठकर आ जा सकते थे.

ऐसे में इमरजेंसी कोटा में विधायको, सांसदों, न्यायिक अधिकारियों और सिविल सेवा के अधिकारियों को भी शामिल कर दिया गया है. इतना ही नहीं अब ऐसे में आम यात्री जिनके पास वेटिंग टिकट है और उन्हें इमरजेंसी में कहीं आना जाना है तो उन्हें कंफर्म टिकट दिया जा सकता है.

करना होगा ये काम

आम व्यक्तियों को इस इमरजेंसी कोटा के तहत टिकट लेने के लिए उन्हें बीमारी परिवार में सुख या फिर इंटरव्यू का होना जरूरी माना जाता है. इमरजेंसी कोटा की सबसे पहले आपको एक फॉर्म भरना होगा. इसे लेकर आप जोनल इमरजेंसी सेल मॉडल हेड क्वार्टर या स्टेशन से संपर्क कर पूरी जानकारी लेने रेलवे अधिकारियों की ओर से सीटों की उपलब्धता और यात्री की इमरजेंसी जरूर चेक की जाएगी. इसके बाद वेटिंग टिकट को कंफर्म के रूप में तब्दील कर सफर के लिए भेज दिया जाएगा.