Friday, July 26, 2024
Railway News

Indian Railway : अब General Ticket भी कर सकते हैं ऑनलाइन बुक, जानें- पूरा प्रोसेस…

Train Ticket Alert : अगर आप भी कहीं रेलवे (Railway) से सफर कर रहे हैं तो आपके पास एक कंफर्म यात्रा का टिकट होना चाहिए। इसके लिए अगर आप लंबी दूरी की यात्रा करते हैं तो रेलवे के IRCTC के ऐप से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं।

इसके अलावा आप रेलवे स्टेशन पर जाते हैं तो आपको टिकट के लिए लंबी लाइनों में लगातार इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अगर आपको जनरल कोच की टिकट चाहिए तो यह स्टेशन पर जाकर ही लेनी पड़ती है। लेकिन रेलवे ने लोगों की समस्या खत्म करने के लिए अब शुरुआत कर दी है।

जानकारी मिली है कि हाल ही में रेलवे (Railway) द्वारा एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है जिसका नाम (UTS on Mobile App) है। रेलवे ने यह ऐप काफी समय पहले लॉन्च कर दिया था लेकिन प्रचार के अभाव में काफी सारे लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है।

एक महीने में 51,000 यात्री जुड़े

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला ने बताया है कि आप इस मोबाइल ऐप के जरिए कहीं भी बैठे जनरल कोच की टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि जुलाई के महीने में अजमेर मंडल में करीब 51,316 यात्रियों ने इस मोबाइल ऐप के जरिए जनरल कोच की टिकट बुकिंग की है। आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप का इस्तेमाल आप 20 किलोमीटर के दायरे में कर सकते हैं। इससे टिकट बुकिंग करने पर आपको 3% की छूट भी मिलती है।

कैसे करें ऐप का इस्तेमाल

  • आपको सबसे पहले इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • इसका आईडी मोबाइल नंबर के जरिये लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद आप SMS पर आये कोड को पासवर्ड के रूप में दर्ज करना होगा।
  • टिकट बुक करने के लिए आपको आर वॉलेट का इस्तेमाल करना होगा।
  • आर-वालेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई अथवा यू.टी.एस. काउन्टर द्वारा रिचार्ज करें।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।