Electricity Bill : अब घर का बिजली-बिल होगा आधा, बस लगा लें ये डिवाइस, कीमत इतनी है

Electicity Bill Tips: मौसम गर्मी का हो या फिर बरसात का बिजली की जरूरत हमेशा पड़ती अक्सर लोग गर्मी के मौसम में बिजली से कूलर, पंखा, एसी चलाते हैं. जबकि सर्दी के मौसम में लोगों को कूलर, पंखा चलाने की जरूरत नहीं पड़ती है उन्हें हीटर, गीजर चलाना पड़ जाता है. यही एक वजह होती है कि गर्मी के मौसम में लोगों का बिजली बिल (Electicity Bill) काफी आता है जबकि ठंडी के मौसम में काफी कम बिजली बिल भरना पड़ता है.

तो आज हम आपके लिए एक ऐसा डिवाइस लेकर आए हैं जो कम बिजली के साथ आपको कई तरह की सुविधा दे सकता है. अगर पूरी बिजली नहीं आ रही है और बार-बार कट जा रही है तो इस डिवाइस की मदद से आप बिंदास अपने काम को कर सकते हैं.

क्या है डिवाइस का नाम?

अगर आप बिजली बिल (Electicity Bill) से परेशान हो चुके हैं तो उसे कम करने के लिए सोलर पावर को लगा सकते हैं जो एक दमदार जनरेटर हैं जिससे आपकी जरूरत की बिजली उत्पन्न हो सकती है. इसे खरीदने के लिए आप अपने नजदीकी मार्केट या फिर ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं. दरअसल, इसका नाम SARRVAD सोलर पावर एस -150 है.

इस सोलर पैनल जनरेटर की क्या है खासियत?

इस सोलर पावर जनरेटर को 42000mAh 155Wh बैटरी पैक से जोड़ा गया है. जिसकी मदद से आप लैपटॉप, फोन और पंखा भी चला सकते हैं. इसके अलावा कहां जा रहा है कि इससे आप आईफोन 8 को करीबन आठ बार फुल चार्ज कर सकते हैं.

क्या है पोर्टेबल सोलर पावर जनरेटर की प्राइस?

बिजली जाने के बाद आप इस पोर्टेबल सोलर पावर जनरेटर का इस्तेमाल करते हैं. जो मार्केट के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से भी उपलब्ध हैं जिसे खरीदने के लिए आपको 19000 रुपए चुकाने होंगे. आप चाहे तो इसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से भी बुक कर सकते हैं.