Railway ने शुरू की नई पहल- अब Train में भी होगी Swiggy से फूड डिलीवरी, जान लीजिए विस्तार से…..

IRCTC-Swiggy Deal : ट्रेन में आप लोगों ने भी कई बार सफर किया होगा और आपका मन भी ट्रेन (Train ) में सफर करते हुए कुछ गरमा गरम खाने का होता होगा। लोगों का यह सपना कई बार पूरा नहीं हो पता है। अगर ट्रेन की पैंट्री कार में मिलने वाला खाना आपको पसंद नहीं आता है तो अब ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है।

अब आप भी स्वादिष्ट और गर्म खाने का स्वाद ले सकेंगे। आपको बता दें कि हाल ही में IRCTC ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप Swiggy के साथ एक समझौता किया है। IRCTC ने ट्रेन में फूड ऑडरिंग सिस्टम को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए ये डील पक्की की है।

आपको बता दें कि अब IRCTC ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप Swiggy के साथ मिलकर ताजा डील पर साइन किया है। अब आप Swiggy ऑनलाइन खाना ऑर्डर का ट्रेन में मंगवा सकते हैं। लेकिन अभी ये सुविधा केवल 4 स्टेशन पर ही लागू की गई है। फिलहाल ये सर्विस आपको बैंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम के रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी। अब IRCTC और Swiggy के बीच हुई इस डील से ट्रेन में सफर करने वाले यात्री आसानी से ई-कैटरिंग पोर्टल के जरिए स्विगी पर ऑर्डर कर सकेंगे।

कैसे पहुंचेगा आपके पास ऑर्डर

  • इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC ई-कैटरिंग पोर्टल पर जाना होगा और अपना PNR नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद जो भी आउटलेट्स आपके सामने नजर आ रहे है उनमे से एक का चुनाव करना होगा।
  • यहां से आप अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकते है।
  • आप इस ऑर्डर का पेमेंट चाहे तो ऑनलाइन या भी कैश में भी कर सकते है।

IRCTC ने ट्रेन में प्री ऑर्डर फूड डिलीवरी के लिए आईआरसीटीसी ने पहले जोमैटो के साथ भी डील की थी। Zomato के साथ डील के तहत दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी समेत कुछ चयनित स्टेशनों पर ही इसकी सर्विसेस मिल रही है और अब धीरे-धीरे इनकी सर्विस में विस्तार किया जायेगा।