Indian Railway : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं की लंबी दूरी यात्रा के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन सफर करना पसंद करते हैं. क्योंकि रेलवे कम पैसे में बेहतर सुविधा के साथ यात्रियों को उनकी डेस्टिनेशन तक आसानी से पहुंचा देता है. लेकिन सच्चाई यह भी है की ट्रेन सफर करने के लिए आपको कम से कम एक महीना पहले रिजर्वेशन का करवाना पड़ेगा. अन्यथा कन्फर्म सीट मिलना तो नामुमकिन है.
कई बार ऐसा होता है कि हमें ‘इमरजेंसी’ में कहीं जाना होता है. परंतु ट्रेन में टिकट न होने की वजह से काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. हालांकि, कई लोग तत्काल टिकट का भी जुगाड़ लगाते हैं लेकिन यहां भी 90% नहीं मानकर चलिए, इस स्थिति में आप क्या करेंगे.
ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आज आप लोगों को एक ऐसा उपाय बताएंगे, जिससे आप कम समय में कंफर्म टिकट भी पा सकेंगे. यही नहीं अगर आपको कंफर्म टिकट नहीं मिलता है तो यह कंपनी आपको तीन गुना रिफंड देगी..है ना मजे की बात…दरअसल, ixigo मोबाइल ऐप ने “ट्रेवल गारंटी” के नाम से एक नया धांसू फीचर लॉन्च किया है.
जानकारी के मुताबिक, ixigo मोबाइल ऐप की “यात्रा गारंटी” सुविधा चार्ट तैयार होने के समय अपुष्ट वेटिंग लिस्ट टिकट वाले यात्रियों को उनके किराए का 3 गुना रिफंड देती है, जिससे उन्हें फ्लाइट और बसों जैसे वैकल्पिक के माध्यम से लास्ट समय में बुकिंग करने की सुविधा मिल सके.
अगर आप भी कंफर्म टिकट बुक करना चाहते हैं तो “यात्रा गारंटी” फीचर आपको ixigo मोबाइल ऐप पर मिल जायेगा. अगर ट्रेन का चार्ट बनने के समय आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में रहता है तो टिकट किराया का 1X मूल भुगतान मोड में जमा किया जाएगा. जबकि, 2X यात्रा गारंटी कूपन के रूप में वापस किया जाएगा.