IRCTC Retiring Room Booking

क्या आप जानते हैं ‘Railway Station’ पर महज 100 रुपये में म‍िलेगा होटल जैसा कमरा..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

IRCTC Retiring Room Booking : देश के कई इलाकों में सर्दियों का सीजन शुरू हो चूका है. ऐसे में अगर आप भी हाल ही में ट्रेन सफर पर निकल रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट स्टेशन पहुंचती है या फिर कई यात्री रेलवे स्टेशन पर समय से पहले पहुंच जाते हैं. ऐसे में ठंड के समय में स्टेशन पर रात गुजारना संभव नहीं है.

ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको एक ऐसा जुगाड़ बताएंगे, जिससे आप केवल ₹100 में रेलवे स्टेशन पर लग्जरी कमरा बुक कर सकते हैं. बता दे की बीते दिनों पहले PM मोदी ने देश के कई रेलवे स्टेशन के र‍िटायर‍िंग रूम का लोकार्पण क‍िया था. इन कमरों में म‍िलने वाली सुव‍िधा ब‍िल्‍कुल होटल जैसी होती हैं. आप आईआरसीटीसी के माध्यम से इस र‍िटायर‍िंग रूम की बुक‍िंग कर सकते हैं.

ऐसे में अगर आप भी रेलवे स्टेशन पर स्थित इस र‍िटायर‍िंग रूम को बुक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद मॉय बुकिंग के ऑप्‍शन पर जाएं. वेबसाइट पर ही आपको ‘रिटायरिंग रूम’ का ऑप्‍शन द‍िखाई देगा. यहां क्लिक करने के बाद आपको रूम बुक‍िंग करने का ऑप्‍शन मिल जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now