क्या आप जानते हैं ‘Railway Station’ पर महज 100 रुपये में म‍िलेगा होटल जैसा कमरा..

सुमन सौरब
2 Min Read

IRCTC Retiring Room Booking : देश के कई इलाकों में सर्दियों का सीजन शुरू हो चूका है. ऐसे में अगर आप भी हाल ही में ट्रेन सफर पर निकल रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट स्टेशन पहुंचती है या फिर कई यात्री रेलवे स्टेशन पर समय से पहले पहुंच जाते हैं. ऐसे में ठंड के समय में स्टेशन पर रात गुजारना संभव नहीं है.

ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको एक ऐसा जुगाड़ बताएंगे, जिससे आप केवल ₹100 में रेलवे स्टेशन पर लग्जरी कमरा बुक कर सकते हैं. बता दे की बीते दिनों पहले PM मोदी ने देश के कई रेलवे स्टेशन के र‍िटायर‍िंग रूम का लोकार्पण क‍िया था. इन कमरों में म‍िलने वाली सुव‍िधा ब‍िल्‍कुल होटल जैसी होती हैं. आप आईआरसीटीसी के माध्यम से इस र‍िटायर‍िंग रूम की बुक‍िंग कर सकते हैं.

ऐसे में अगर आप भी रेलवे स्टेशन पर स्थित इस र‍िटायर‍िंग रूम को बुक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद मॉय बुकिंग के ऑप्‍शन पर जाएं. वेबसाइट पर ही आपको ‘रिटायरिंग रूम’ का ऑप्‍शन द‍िखाई देगा. यहां क्लिक करने के बाद आपको रूम बुक‍िंग करने का ऑप्‍शन मिल जाएगा.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।