Friday, July 26, 2024
Railway News

Indian Railway : वैष्णो देवी जाने वाले को मिला तोहफा! IRCTC से यात्रा पर रहना-खाना सब होगा फ्री

Vaishno Devi IRCTC Tour Package: अगर आप वैष्णो देवी दर्शन की प्लानिंग करने का सोच रहे हैं, तो आपको बता दें की Indian Railway आपके लिए एक स्पेशल ऑफर लाया है। वैष्णो देवी एक पवित्र धाम है और हर साल लाखों श्रद्धालु यहाँ जाते हैं और यदि आप भी जाने का सोच रहें हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास पैकेज लाया है। आईए जानते हैं क्या है ये पैकेज? 

Mata Vaishno Devi Ex Varanasi:आईआरसीटीसी का ये  पैकेज बहुत किफायती है और पैकेज की जानकारी आईआरसीटीसी ने ट्वीट के माध्यम से दी है। इसमें आपको ट्रेन के जरिए वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ और शाहजहाँपुर से बोर्डिंग या डीबोर्डिंग की सुविधा मिलेगी। 

इसमें यात्रीयों को 3 थर्ड एसी  (AC3) में यात्रा की सुविधा दी जा रही है, इस पैकेज में आप हर गुरुवार को हिस्सा ले सकते हैं यानि यात्रा कर सकते हैं। 

और क्या मिलेंगी सुविधाएं?

यात्रीयों को इस पैकेज में मील ब्रेकफ़ास्ट और डिनर की सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही यात्रीयों की रुकने की व्यवस्था Jai Maa In होटल में की जाएगी। इसके साथ ही जम्मू पहुँचने के बाद आपको कटरा तक ले जाने के लिए बस सुविधा भी उपलब्ध कारवाई जाएगी। 

कितना है इस पैकेज का खर्च?

यदि आप अकेले यात्रा करने जा रहे हैं, तो आपको इस पैकेज के लिए 15,320 रुपए देने होंगे और यदि आप किसी एक व्यक्ति के साथ यात्रा करते हैं, तो प्रति व्यक्ति खर्च 9810 रुपए होगा और यदि आपके साथ एक से ज्यादा सदस्य हैं तो आपको 8650 रुपए देने होंगे। 

ये पूरा पैकेज 5 दिन और 4 रात का है। यदि आप इस पैकेज का फायदा लेना चाहते हैं और किफायती बजट में घूमना चाहते हैं तो आप इस पैकेज का लाभ ले सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इस पैकेज को बुक कर सकते हैं।