Saturday, July 27, 2024
Railway News

Indian Railway में महिला Loco Pilot को रोज आती है इस कारण शर्म – हसते है सब अधिकारी

Indian Railway : इस वक्त देश में रेलवे में नौकरी पाने के लिए अनेकों युवक और युवतियां प्रयास कर रहे हैं। कुछ ऐसे दिमागदार प्रत्याशी भी मौजूद हैं जो इस वक्त इंडियन रेलवे में अपनी जगह बना पाए हैं। रेलवे में लोको-पायलट की नौकरी को एक खास नौकरी माना जाता है, साथ ही साथ जिसको यह नौकरी मिल जाती है उसकी तो मानो लाइफ सेट हो जाती है।

आज हम आपको इस नौकरी में आने वाली कुछ समस्याओं के बारे में बताने वाले हैं जो खासकर महिला लोकोपायलट को आती है। दरअसल यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है जिसको अभी तक कोई एड्रेस नहीं कर रहा है लेकिन हम आपका ध्यान खींचना चाहते हैं क्योंकि यह एक देश व्यापक समस्या है जिससे महिला लोको पायलट जूझ रही हैं। दरअसल यह बात इतनी शर्मनाक है कि महिलाएं इसको बताने में अपनेआप को असुरक्षित महसूस करती हैं।

आपको बता दें कि जब भी महिलाओं को वॉशरूम जाना होता है तो उन्हें पुरुष लोको-पायलट से इजाजत लेनी होती है। फिर पुरुष लोको-पायलट इस बात को स्टेशन मास्टर को कहता है और फिर स्टेशन मास्टर के जरिए यह बात रेंज के अन्य अधिकारियों तक जाती है। इस बात का पुरुष द्वारा जानना कि महिला लोको पायलट वॉशरूम गई हुई है अपने आप में काफी शर्मनाक बात है।

इस तरह की ज्यादातर घटनाएं छोटे स्टेशन पर देखने को मिलते हैं, जब महिला लोको पायलट बाहर निकलती है तो जो रेलवे के अधिकारी खड़े होते हैं, वह उन्हें कुछ अलग तरीके से देखते हैं, जिससे महिला लोको पायलट को काफी असहजता होती है।