Saturday, July 27, 2024
Knowledge

झाड़ू में मौजूद भूसे को कैसे साफ़ करें -सफाई के बजाए होती है 3 गुना गंदगी

हर घर में झाड़ू मौजूद होती है। दरअसल झाड़ू एक ऐसी चीज है, जो हर घर में मौजूद होती है यदि आप अपने घर में रहते हैं और सफाई करने की शौकीन हैं तो जब भी आप झाड़ू लगाते होंगे तो आपने देखा होगा कि एक समय के बाद झाड़ू जो है वह भूसा छोड़ने लगती है। झाड़ू हमारे घर की एक ऐसी चीज है जिसको आप एक बार ले लेंगे तो आपको साल भर उसको खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती।

इस भूसे से सफाई होने के बजाय और ज्यादा गंदगी होने लगती है, तो आज हम आपको बताएंगे कि आखिर आप कैसे भूसे से निजात पा सकते है। सबसे पहले आपको अपने झाड़ू को लेना है और उसमें एक हल्का धागा बांधना है और उसको छत पर लेकर चले जाना है जैसे ही आप छत पर लेकर जाएंगे तो एक किनारे पर बैठकर आपको इस झाड़ू को पीटना है, जैसे ही आप इस झाड़ू को पीटना शुरू करेंगे तो उसमें से सारा बालू बाहर निकल जाएगा एवं भूसा भी बाहर निकल जाएगा।

यदि आपके पास घर में कंघी मौजूद है और साथ ही साथ आपके पास बाथरूम में कपड़े धोने वाला ब्रश मौजूद है तो आप इन दोनों की मदद से अपने झाड़ू को साफ कर सकते हैं। आपको अपने झाड़ू को ऊपर से पकड़ना है और फिर इस कंगी या ब्रश की मदद से इसको ऊपर से नीचे तक फेरना है। जैसी आप इस प्रक्रिया को कई दफा दोहराएंगे तो झाड़ू में मौजूद सारा का सारा बालू बाहर आ जाएगा।

यदि आप ऊपर बताया हुआ तरीका नहीं फॉलो कर सकते हैं, तो हम आपके आगे तीसरा तरीका लेकर आए हैं। आपको एक बाल्टी में पानी लेना होगा और अपने झाड़ू को उस बाल्टी में डाल देना होगा, इसके तीन-चार घंटे बाद आपको अपनी झाड़ू को निकाल लेना है जैसे ही आप अपने झाड़ू को निकलेंगे तो उसको धूप में सूखने के लिए डाल देना है। आपको बता दें कि इसमें झाड़ू की सफाई कुछ ऐसी होगी कि जब आप झाड़ू को पानी में डालेंगे तो सारा का सारा भूसा बाहर आ जाएगा।