Indian Railway : भूलकर भी ऐसे ना करें टिकट कैंसिल, वरना नहीं मिलेगा रिफंड…

सुमन सौरब
3 Min Read

Train Ticket Rules : भारत में एक राज्य से दूसरे राज्य या एक स्थान से दूसरे स्थान तक कम से कम खर्च और सुविधाजनक सफर को पूरा करने के लिए लोग भारतीय रेलवे की ट्रेनों का सहारा लेते हैं। लेकिन भारतीय रेलवे की तानो से सफर करना इतना भी आसान नहीं होता है और अब तो भारतीय रेलवे ने भी 60 दिन पहले रिजर्वेशन टिकट बुक करने को लेकर नियम भी लागू कर दिया है।

ऐसे में कुछ लोग हैं अच्छे हैं तत्काल टिकट की जरूरत पड़ती है और वह टिकट भी बुक कर लेते हैं। लेकिन कुछ ऐसे नियम होते हैं जिनके बारे में उन्हें जानकारी तक नहीं होती है और उन्हें अचानक से किसी कारण बाद टिकट कैंसिल करना पड़ता है। तो उनका पैसा भी वापस नहीं मिल पाता है। अगर आप भी हमेशा तत्काल टिकट को बुक करते हैं तो यह खबर आपके बेहद कम की है और इसमें दी गई जानकारी को जरूर करें ताकि टिकट कैंसिल करने के बाद आपका पैसा वापस मिल जाए।

टिकट कैंसिल का ये है नियम

बता दें कि, जब कभी भी आप भारतीय रेलवे की तत्काल टिकट को बुक करें तो आप इस बात का ध्यान जरूर रखें टिकट बुक करने के बाद अगर आपको किसी कारण बस टिकट कैंसिल करना है तो आप उसे ट्रेन के चार्ट पढ़ने से पहले टिकट को कैंसिल कर दें और अगर चार्ट बन गया है तो टिकट को कैंसिल ना करें कर पैसा करते हैं तो आपको टिकट का एक भी रुपया रिफंड नहीं मिलेगा।

ऐसे में पूरा पैसा वापस

वहीं भारतीय रेलवे का कहना है कि अगर आप जिस रेलवे स्टेशन से टिकट बुक किए हैं और किसी कारण बस टिकट कैंसिल करना चाहते हैं तो उस ट्रेन के चलने से चार घंटा पहले ही जब चार्ट बनाया जाता है तो चार्ट बनने से पहले ही टिकट को कैंसिल कर देता कि आपका पैसा रिफंड आया है। लेकिन अगर आप चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल करने जाते हैं तो आपको कोई पैसा वापस नहीं दिया जाएगा।

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।