Indian Railway : जनरल टिकट से यात्रा करने वालों की बढ़ी मुसीबत! पड़ेगा सीधा असर…

Share

Indian Railway General Ticket Rule Changed : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि यह भारतीय रेलवे के माध्यम से रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं. हालांकि, इसके भी कई प्रकार है. कुछ लोग रिजर्वेशन कोच में सफर करते हैं. तो कुछ लोग जनरल कोच में सफर करते हैं. रिजर्वेशन कोचों की बात की जाए तो इनके लिए पहले बुकिंग करनी होती है. इनमें :- Third AC, Second AC, First AC, AC Chair Car, Sleeper और Second Sitting जैसे कोच होते हैं. वहीं, अनरिजर्वज्ड कोचों में जनरल कोच होता है….

रेलवे के नियम के अनुसार, रिजर्वेशन कोच में सफर करने के लिए यात्रियों को पहले से टिकट बुक करना पड़ता है. जबकि, जनरल कोच में सफर करने के लिए यात्री कुछ घंटे पहले टिकट खरीद कर सफर कर सकते हैं. लेकिन इसी बीच जनरल टिकट को लेकर एक बड़ी अपडेट निकलकर सामने आई है. जनरल टिकट के नियम में बदलाव होने के कारण करोड़ों यात्रियों पर इसका असर पड़ेगा…

बताया जा रहा है कि अब जनरल टिकट पर भी ट्रेन के नंबर दर्ज होंगे. मतलब आप जिस ट्रेन से सफर करने वाले हैं टिकट में उस ट्रेन का नंबर भी लिखा रहेगा. अभी तक यात्री एक ही जनरल टिकट पर कई ट्रेनों में यात्रा कर लेते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है. वैसे भी जनरल टिकट लेकर अगर 3 घंटे तक में सफर शुरू नहीं किया. तो फिर वह टिकट अमान्य हो जाता है…..

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 982