यात्रीगण ध्यान दें! अब Train खुलने के 10 मिनट बाद नहीं पहुंचे तो गंवा बैठेंगे सीट, जानें- नया नियम….

भारतीय रेलवे (Indian Railway) से हर रोज करोड़ों की संख्या में लोग अपना सफर तय करते हैं. जिसके लिए भारतीय रेलवे की ओर से अपनी यात्रियों को सुविधा देने के लिए शौचालय की व्यवस्था, खान-पान की व्यवस्था इसके अलावा जनरल सीट, आरक्षित सीट और एक क्लास तक की सीट की सुविधा दी जाती है.

हालांकि अगर आप रेलवे (Train ) से सफर करना चाहते हैं तो आपको रेलवे द्वारा बनाए गए नियम का विशेष ध्यान रखना होता है. वहीं अगर आप रेलवे के नियम का उल्लंघन करते हैं तो आपको जुर्माना भरना पड़ जाता है, और ऐसा ही एक नियम सीट को लेकर है जिसके बारे में अधिक लोगों को जानकारी नहीं है. वहीं अगर आप 10 मिनट की देरी से अपनी सीट पर पहुंचते हैं, तो आपका सीट दूसरे को दे दिया जा सकता है. जानिए ऐसा क्यों होता है?

10 मिनट बाद सीट पर ऑक्यूपाइड मार्क क्यों ?

दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railway) के अनुसार अगर आप अपने बुकिंग सीट पर ट्रेन में नहीं बैठते हैं और करीब 10 मिनट इंतजार करने के बाद आपका सीट TTE द्वारा ऑक्यूपाइड मार्क लगा दिया जाता है. इसीलिए अगर आप ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आप अपने सीट पर 10 मिनट देरी से न पहुंचे.

ऐसा क्यों हुआ ?

दरअसल भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा इस नियम को इसलिए लागू करना पड़ा की यात्री टिकट बुकिंग रेलवे स्टेशन से ना चढ़कर दूसरे और तीसरे रेलवे स्टेशन से चढ़ जाता था. जिसकी वजह से ट्रेन में मौजूद TTE को काफी समस्या होती थी इसीलिए यह फैसला दिया गया है.

ऐसा होता है टिकट चेकिंग

अब टिकट चेकिंग के नियम को बदलते हुए स्टाफ हैंडहेल्ड टर्मिनल के माध्यम से टिकट को चेक किया जाता है. इससे इस बात की जानकारी हो जाती है कि यात्री अभी तक ट्रेन में चढ़ा है या फिर नहीं. जबकि पहले के समय में इस जानकारी को कागज के रूप में दिया जाता था लेकिन अब इसे ऑनलाइन माध्यम में बदल दिया गया है. इसीलिए अब आपको अपने निर्धारित सीट पर 10 मिनट के अंदर पहुंचना होगा अन्यथा आपका सीट अन-रिजर्व मारा जाएगा.

जिस स्टेशन का टिकट इस स्टेशन पर चढ़े

भारतीय रेलवे (Indian Railway) के इस नियम के तहत यात्रियों को अब जिस स्टेशन से टिकट बुक होगा उसी स्टेशन से चढ़ना होगा. यानी उनका टिकट जहां से बना है उनको उसी रेलवे स्टेशन से चढ़कर अपनी सीट पर बैठना होगा और इसके थोड़ी देर बाद सीट के पास जाकर ट्रेन में मौजूद TTE खुद आपकी सीट पर आपकी उपस्थिति दर्ज करेगा.