गर्व! 104 साल की दादी ने 89% अंक हासिल कर साबित कर दिया ‘पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती’…

डेस्क : यदि इंसान चाहे तो किसी भी उम्र में शिक्षा ले सकता है। इस बात को एक बार फिर केरल की कुट्टियम्मा ने चरितार्थ कर दिया है। कुट्टियम्मा (Kuttiyamma) 104 वर्ष की उम्र में स्टेट एजुकेशन एग्जाम को अच्छे अंक से पास कर ली है।

दरअसल, केरल साकार की ओर से लिटरेसी दर को बढ़ाने के लिए इस एग्जाम का आयोजन किया जाता है। इस बार 104 साल की लिटरेसी ने भी परीक्षा दी थी। रिजल्ट आने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। कुट्टियम्मा ने इस उम्र में भी 100 में से 89 अंक ला कर एक मिसाल कायम की है।

केरल के शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

केरल के शिक्षा मंत्री वायुदेवन शिवनकुट्टी ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से 104 वर्षीय कुट्टियाम्मा के राज्य शिक्षा परीक्षा उत्तीर्ण करने की जानकारी दी। उन्होंने 104 वर्षीय कुट्टियाम्मा की तस्वीर साझा की, जिन्होंने राज्य सरकार की सतत शिक्षा पहल के तहत आयोजित परीक्षा में 100 में से 89 अंक हासिल किए। राज्य सरकार द्वारा संचालित केरल राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण का लक्ष्य राज्य के प्रत्येक नागरिक के लिए साक्षरता, सतत शिक्षा और आजीवन सीखने को बढ़ावा देना है।

कभी स्कूल नहीं गई थी कुट्टियाम्मा

बता दें कि कुट्टियाम्मा ने कभी स्कूल का मुंह तक नहीं देखा। इसके बावजूद वह अक्षरों को पहचान और पढ़ सकती थी। उन्हें लिखना नहीं आता था लेकिन साक्षरता मिशन के दौरान उन्होंने लिखना भी सीख लिया। कुट्टियाम्मा उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा बन गई हैं जो उम्र बढ़ने के बाद पढ़ाई से कतराते हैं।