Railway News

रेल यात्रियों की बल्ले बल्ले! अगर लेट हुई ट्रेन, तो Free में मिलेगा खाना, यहां पढ़ें- पूरी खबर.

Indian Railway News : क्या आप भी हाल ही में ट्रेन के माध्यम से कहीं यात्रा पर निकलने वाले हैं तो इस खबर को जरुर पढ़ ले. क्योंकि भारतीय रेलवे ने यात्रियों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. आप सभी जानते ही होंगे कि देश में ट्रेनों का लेट होना आम बात हो गई है. ऐसे में अब आपकी ट्रेन लेट होगी तो IRCTC की तरफ से आपको मुफ्त में खाना मिलेगा.

दरअसल, अगर आपकी ट्रेन राजधानी, शताब्दी या फिर दूरंतो एक्सप्रेस है और अपने निर्धारित समय से करीब 2 घंटे या उससे अधिक की देरी से आपके गंतव्य स्टेशन पर पहुंचती है, तो IRCTC की तरफ से आपको फ्री में खाना की सुविधा मिलेगी. ध्यान रहे! ये सुविधा अभी केवल प्रीमियम ट्रेनों तक ही सीमित है.

वैसे भी देश में प्रीमियम ट्रेनों को अधिकतम प्राथमिकता दी जाती है, ताकि ससमय अपनी गंतव्य स्टेशन तक पहुंच सकें. ऐसे में अगर आपकी प्रीमियम ट्रेन देरी से चलती है, तो आपको फ्री में खाना मिलेगा. आप नाश्ते, दोपहर के भोजन, शाम के नाश्ते, रात के खाने जैसे विभिन्न ऑप्शन को चुन सकते हैं.

मालूम हो की प्रीमियम ट्रेनों में यह भी सुविधा है कि अगर आपकी ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट चल रही है या उसका रूट बदला गया है, तो आप अपने ट्रेन टिकट को कैंसिल कर उसका पूरा रिफंड ले सकते हैं. अगर आपने ऑनलाइन टिकट बुक की है तो ऑरिजिनल बुकिंग माध्यम से रिफंड लिया जा सकता है. जबकि, काउंटर से लिए गए टिकट रद्द करने के लिए रेलवे स्टेशन जाकर रिफंड प्राप्त करना होगा.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button