Thursday, July 25, 2024
Railway News

Indian Railway : अगर ट्रेन में अकेली महिला बुक करे टिकट तो दी जाएगी ये खास सुविधा, जानें-

Railway : भारतीय रेलवे को देश के जीवन रेखा का कहा जाता है और इसमें हर दिन लाखों लोग सफर करते है। इसलिए रेलवे भी अपने यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखती है। लेकिन महिलाओं के लिए रेलवे खास सुविधाएं देती है और उन्हें अधिक फायदा भी दिया जाता है। खास स्थिति में ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं के लिए रेलवे के हर कोच में कुछ सीट आरक्षित होती है।इसके अलावा भी रेलवे द्वारा एक खास सुविधा महिलाओं को दी जाती है।

रेलवे द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली इस खास सुविधा के बारे में काफी कम लोगों को जानकारी है। रेलवे द्वारा दी जा रही ये सुविधा महिलाओं को आरक्षित सीट देने से ही संबंधित है। ऐसे में अगर कोई महिला अकेले ट्रेन में सफर कर रही है तो उन्हें रिजर्वेशन देते समय एक खास बात का ध्यान रखा जाता है। आइये आपको बताते है ऐसी क्या सुविधा है?

क्या है खास सुविधा?

आपको बता दें कि अगर कोई महिला IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिये ट्रेन में ऑनलाइन टिकट बुक करवा रही है तो उसे कभी उस कम्पार्टमेंट में सीट नहीं दी जाएगी जिसमें केवल पुरुष यात्री मौजूद है। जैसे रिजर्वेशन के एक कम्पार्टमेंट में 6 सीट होती है और उसमे से 5 सीट पर पुरुष यात्री है तो छठी सीट महिला को नहीं दी जाएगी। अकेली महिला को उसी कम्पार्टमेंट में सीट दी जाएगी, जिसमें कम से कम एक महिला बैठी हो। रेलवे द्वारा ऐसा महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए किया जाता है।

और क्या है सुविधा?

इसके अलावा अगर किसी महिला की उम्र 45 साल से ज्यादा है तो उसे लोअर बर्थ दी जाएगी। यह सुविधा रेलवे द्वारा महिला, बुजुर्ग और विकलांगों के लिए दी गई है। इसके साथ ही अगर किसी महिला की अपर बर्थ में टिकट बुक हो चुकी है तो वह TTE से बात करके इसे बदलवा सकती है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ये कदम उठाया है। इसके साथ ही अगर किसी महिला की उम्र 58 साल या उससे ज्यादा है तो रेलवे नियमों के तहत उसे हर श्रेणी में टिकट बुकिंग पर 50% की छूट मिलती है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।