Railway Station पर कैसे मिलेगी दुकान लगाने की अनुमति? जानें- क्या है पूरा प्रोसेस….

Railway : भारतीय रेलवे (Railway) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है उसमें हर रोज 2 करोड़ से ज्यादा लोग सफर करते हैं। अभी भारतीय ट्रेनों में काफी आधुनिकता आ गई है और रेलवे स्टेशनों पर भी कई सुविधा आपको दी जा रही हैं। यहां पर आपने कई बार दुकाने भी देखी होगी, जिन पर आपको स्टेशनरी से लेकर खाने पीने की भी कई सारी चीजें मिल जाएगी। लेकिन क्या आपको पता है कि रेलवे स्टेशन पर कौन दुकान लगा सकता है? क्या है उसके लिए प्रक्रिया? कैसे होती है रेलवे स्टेशन पर दुकान अलॉट? आइए जानते हैं….

ऐसे कर सकते है आवेदन

भारतीय रेलवे (Railway) ट्रेनों में कैटरिंग के टेंडर और रेलवे स्टेशनों पर फूड स्टॉल या अन्य स्टाॅल लगाने के टेंडर जारी करती है। इसके लिए एक प्रक्रिया होती है। इस प्रोसेस के दौरान आवेदक को सभी शर्तो को पूरी करना होता है। इसके बाद आपको दुकान लगाने का लाइसेंस दे दिया जाता है। इसकी जिम्मेदारी IRCTC की होती है। जबकि ट्रेनों में खाने से लेकर बाकी सभी चीजों की देखरेख भी IRCTC करती है।

अगर आपको इसके लिए आवेदन करना है तो आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर जाकर आपको टेंडर के ऑप्शन में जाना होगा, वहाँ पर आपको सभी जानकारी मिल जाएगी।

कितना देना होगा किराया?

हमारे देश में कई तरह के अलग-अलग रेलवे स्टेशन है। रेलवे स्टेशन बहुत व्यस्त भी होते हैं जहां पर यात्री आते-जाते रहते हैं। लेकिन कई रेलवे स्टेशन ऐसे भी है जहां आपको काफी कम भीड़ देखने को मिलेगी। इसके साथ ही आप रेलवे स्टेशन पर जो दुकान ले रहे हैं, उसका साइज और लोकेशन भी मैटर करती है। यानी आप रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कौन सी जगह दुकान ले रहे है?

इस चीज से भी दुकान का किराया और कीमत तय की जाती है। मुख्य रूप से अगर आप चाय, कॉफी, ब्रेड, फूड या स्टेशनरी कोई दुकान खोलते हैं तो आपको ₹50,000 से लेकर ₹5 लाख तक देने पड़ सकते है। इसकी पूरी जानकारी आपको IRCTC की वेबसाइट पर मिल जाएगी, जहां पर जाकर आप आवेदन भी कर सकते हैं।