यात्रीगण ध्यान दे! अब होली पर घर जाने के लिए मिलेगा Confirmed Train Ticket, जानें- कैसे?

How To Get Confirmed Tatkal Ticket : होली का महापर्व मनाने के लिए हर कोई घर जाना चाहता है. लेकिन, ट्रेन में कंफर्म टिकट (Confirmed Train Ticket) नहीं मिलने के कारण घर नहीं जा पाते है. तत्‍काल टिकट बुक (Confirmed Train Ticket) करने की कोशिश भी बेकार हो जाती है. ऐसे में आप लोगों के लिए तत्‍काल टिकट बुकिंग (Confirmed Train Ticket) का एक खास तरीका लेकर आएं है. इसमें आपको तत्‍काल टिकट कंफर्म (Confirmed Train Ticket) मिलने की संभावना पूरी रहेगी।

आपको बता दे की ट्रेनों में तत्‍काल कोटा कोच (Tatkal Quota Coach) की क्षमता के अनुसार 5% से लेकर 30% तक होता है. यानी किसी डिब्बों में 72 सीटें हुई तो उसमें करीब 4 सीटों से लेकर 21 सीटों का तत्‍काल कोटा (Tatkal Quota) होता है. जोन रेल यात्री भीड़ के अनुसार तत्‍काल कोटा (Tatkal Quota) तय करता है. जिस रूट पर ज्‍यादा यात्री होगी, उसमें तत्‍काल कोटा (Tatkal Quota) कम और सामान्‍य ज्‍यादा तथा जिसमें कम उसमें सामान्‍य कम सीटें होंगी.

मौजूदा समय ज्‍यादा रेल यात्री के मोबाइल में नेट होता है और लोग उसी से या लैपटॉप से तत्‍काल टिकट बुक (Confirmed Train Ticket) कराने की कोशिश करते हैं. घरों और मोबाइल पर इंटरनेट की स्‍पीड कई बार धीमी होती है या कम स्‍पीड वाला कनेक्‍श लोग लेते हैं, जिससे बुकिंग प्रक्रिया में समय लगता है, इस दौरान तत्‍काल कोटा फुल हो जाता है.

वहीं, अगर आप मार्केट के कैफे जाकर तत्‍काल टिकट बुकिंग लेने की कोशिश करते हैं तो वहां से कंफर्म टिकट मिल जाता है. इसकी वजह कैफे वाले हाई स्‍पीड इंटरनेट कनेक्‍शन लेकर रखते हैं. जिससे इंटरनेट स्‍पीड बहुत तेज होती है और बुकिंग प्रक्रिया में ज्‍यादा समय नहीं लगता है. इस वजह से कैफे से ट्रेन टिकट बुकिंग कराने पर कंफर्म ट्रेन टिकट मिलने की संभावना ज्‍यादा रहती है.