How To Get A Confirmed Lower Berth In A Train : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारतीय रेलवे रोजाना देश के करोड़ों नागरिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाता है. ट्रेन में सफर करने के लिए लोगों को टिकट लेना पड़ता है. हालांकि, इसके भी 2 प्रकार है. कुछ लोग जनरल टिकट से सफर करना पसंद करते हैं तो कुछ लोग रिजर्वेशन करवाकर यात्रा करना पसंद करते हैं….
ट्रेन सफर में सबसे बड़ी परेशानी तब हो जाती है, जब “सीनियर सिटीजनों” को रिजर्वेशन करवाने के बाद भी “कंफर्म लोअर बर्थ” नहीं मिलती है. ऐसे में अगर आप भी “सीनियर सिटीजन” है या फिर सीनियर सिटीजन का टिकट बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको बुकिंग करने के तरीके के बारे में जानना होगा, जिससे “कंफर्म लोअर बर्थ” मिल सकती है….
अगर आप “सीनियर सिटीजन” के लिए टिकट बुकिंग कर रहे हैं तो कोटा लगाना न भूलें. आपको IRCTC की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप पर सीनियर सिटीजन के लिए कोटा की सुविधा मिल जाएगी. कोटा लगाने से होता ये है कि “सीनियर सिटीजन” को लोअर बर्थ मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है. ध्यान रहे “सीनियर सिटीजन” की उम्र बिलकुल सही भरें….
दूसरा नियम यह भी है कि “सीनियर सिटीजन” के लिए टिकट बुकिंग कर रहे हैं तो आपको सही समय का पता जरूरी होना चाहिए. ध्यान दें कि “सीनियर सिटीजन” की टिकट बुक करते समय 15 दिन से ज्यादा का गैप होना चाहिए, ऐसा इसलिए क्योंकि आरक्षण खुलते ही टिकट बुक करने से लोअर सीट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है….