Lower Berth in Train : ट्रेन में लोअर बर्थ चाहिए? तुरंत जान लीजिए रेलवे का ये नया नियम….

How To Book Lower Berth in Train? जब भी हम यात्रा पर जाते हैं, तो सबसे पहला प्रोसेस होता है टिकट बुक करवाना और हर कोई इस जद्दोजहद में होता है कि “काश लोवर बर्थ का टिकट उसे मिल जाए। लेकिन क्या आप जानते हैं लोवर बर्थ का टिकट आप किस तरह पा सकते हैं.

IRCTC किसको लोवर बर्थ देती है और किस आधार पर टिकट जारी करती है, इसका भी एक नियम है, तो हम आपको आज इसके बारे में बताने जा रहे हैं।  तो यदि आप टिकट बुक कर रहे हैं और लोवर बर्थ चाहते हैं और सीनियर सिटीजन भी नहीं हैं, तो आप लोवर वर्थ ऑप्शन को चुन सकते हैं, जिससे आईआरसीटीसी आपको लोवर बर्थ अलॉट कर देगा। 

क्या प्राथमिकता है लोवर बर्थ सीट की? 

रेलवे द्वारा सबसे पहले लोवर बर्थ का टिकट सीनियर सिटीजन, दिव्याग और महिलाओं को दिया जाता है, साथ ही यदि कोई गर्भवती महिला है तो उसे दिया जाता है, उसके बाद टिकट अन्य लोगों को सीट जारी की जाती हैं।  वहीं रेलवे का नियम है कि स्लीपर क्लास में 4 और AC कोच में 2 सीटें दिव्यानग के लिए रिजर्व्ड होती हैं। 

ट्रेन का टिकिट बुक करने की प्रक्रिया

  1. IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  2. अपना अकाउंट लॉग इन/ रजिस्टर करें। 
  3. इसके बाद अपनी यात्रा का विवरण/जानकारी भरें। 
  4. ट्रेन का चयन करें। 
  5. अभी बुक करें ऑप्शन का चयन करें। 
  6. यात्री विवरण और फोन नंबर दर्ज करें। 
  7. भुगतान मोड का चयन करें। 

8. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका टिकिट बुक हो जाएगा। 

यदि RAC हो तब क्या करें?

कई बार RAC टिकट पर भी यात्री को यात्रा करनी होती है लेकिन इसके नियम मालूम नहीं होने की वजह से कई बार सहयात्री एक ही सीट पर सफर करने वाले यात्रीयों में बहस हो जाती है लेकिन आप यदि रेलवे के इन नियमों से अवगत हैं तो आप अपने अधिकार समझ सकते हैं। 

  1. जो भी यात्री साइड लोवर बर्थ में सफर कर रहा है, उसे मीडिल बर्थ के यात्री को दिन में बैठने की जगह देनी ही होती है। 
  2. यदि RAC में लोवर बर्थ पर दो यात्री सफर कर रहे हैं, तो पहले यात्री को दूसरे यात्री को बैठने की जगह देनी ही होगी। 

रेलवे के इन नियमों और जानकारी से आप लोवर बर्थ सीट को आसानी से बुक कर सकते हैं और एक बेहतर यात्री होने के अपने अधिकारों और ज़िम्मेदारी को भी समझ सकते हैं।