Train Wheels Price : कितनी खर्च में तैयार होता है रेलगाड़ी का एक पहिया? यहां जानिए

Train Wheels Price : भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन चुका है. अब इतना बड़ा रेल नेटवर्क होने के कारण भारतीय रेलवे को अपने यात्रियों के सुविधा के अनुसार ट्रेनों का संचालन करना पड़ता है. यही वजह की आज के समय में लगभग 14,000 से भी अधिक ट्रेनों का संचालन भारतीय रेलवे द्वारा किया जाता है. लेकिन रेलवे सफर करने वाले लोगों को ट्रेनों को लेकर कई सवाल बना रहता है इनमें से एक सवाल अक्सर लोगों की मन में आता है कि ट्रेन के पहिए की कीमत कितनी होती होगी? तो आइए आज इसी सवाल का जवाब जानते हैं…

दरअसल, भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही ट्रेनों के एक डिब्बे में कुल 8 पहिए लगाए जाते हैं. भारतीय रेलवे लंबे समय से पहिए को दूसरे देश से निर्यात करके भारत ला रहा है. जिसकी वजह से अधिक लागत खर्च करना पड़ रहा है. लेकिन अच्छी बात यह है कि अब भारतीय रेलवे पहिए के निर्माण की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस दिशा में लगातार काम कर रहा है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने 2022 में पहिए बनाने वाली कंपनी की भी शुरूआत किया है.

एक पहिए की कितनी है कीमत ?

रेल मंत्रालय के मुताबिक 2022 में एक रिपोर्ट पेश करते हुए बताया गया कि ट्रेन के एक पहिए के निर्माण से लेकर आयत होने तक में कुल ₹70000 का खर्च आता है. जिसका वजन भी लगभग 400 KG तक होता है. वहीं एक कोच में 8 पहिए लगे होते हैं तो 70 हजार के हिसाब से 8 पहिए की कीमत 5.6 लाख रुपए तक हो जाती है.