Coast Guard में 12वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें- सैलरी और योग्यता…..

Indian Coast Gaurd : अगर आप भी इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Gaurd) में नौकरी पाने का मौका देख रहे हैं तो आपके लिए आप सुनहरा अवसर आ गया है। इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के तहत अब आवेदन की मांग की गई है जिसके तहत आपको नाविक के पदों पर भर्ती किया जायेगा। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू हो जाएगी।आवेदन करने से पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिए।

अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए अंतिम तिथि 27 फरवरी रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट join.indiancoastguard.cdac.in पर जाना होगा और ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 260 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

कितनी होनी चाहिए आयु

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 22 वर्ष से हो सकती है। इसके साथ ही उम्मीदवारों का जन्म 1 सितंबर 2002 से 31 अगस्त 2006 के बीच होना चाहिए।

क्या होनी चाहिए आवश्यक योग्यता

इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Gaurd) के तहत निकली भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैथ और फिजिक्स के सब्जेक्ट के साथ में 12वीं कक्षा पास होना जरुरी है। वहीं छात्र इन पदों पर आवेदन कर सकते है।

कितना देना होगा आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी। तो दूसरी तरफ SC/ST उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से नेट बैंकिंग का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/मेस्ट्रो/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई के जरिए कर सकते हैं।