Train में कितने लीटर की होती है पानी टंकी? आज यहां जान लीजिए….

Indian Railway Facts : भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रिजल्ट बन चुका है यहां से हर रोज 22000 से भी अधिक ट्रेनों का संचालन किया जाता है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे तमाम तरह की सुविधा उपलब्ध कराती है. ऐसे में चलते ट्रेन में किसी भी यात्री को वॉशरूम और शौच जाने में समस्या ना हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने खास कर काम किया है और सभी बोगियों में इसकी सुविधा उपलब्ध कराई है. लेकिन आपने कभी सोचा कि रेलवे कि तेनु में पानी कहां से आता है और कितने लीटर की टंकी होती है कि सफर पूरा खत्म होने के बाद भी पानी नहीं खत्म होता है? तो आइए आज हम इस बारे में जानते हैं..

मिलती है कई सुविधाएं

बता दें कि, भारतीय रेलवे अपने यात्रियों का खास ख्याल रखते हुए उनके सुविधा में किसी तरह की समस्या ना हो इसी लिए ट्रेन के हर कोच में वॉशरूम की सुविधा उपलब्ध कराती है और साथ ही बाहर नल भी लगे होते हैं ताकि लोगों को बाहर न जाना पड़े. लेकिन इन तक पानी पहुंचाने के लिए टंकी की जरूरत होती है. ऐसे में भारतीय रेलवे ट्रेन की कोच के ऊपरी हिस्से में टंकी लगाती है.

कितने लीटर की होती है टंकी ?

वहीं ट्रेन में हर एक पैसेंजर की जरूरत को पूरा करने के लिए हर एक कोच में 400 लीटर क्षमता वाली टंकी लगाई जाती है. अब ट्रेन की कोच में लगी टंकी का पानी जैसे ही खत्म होता है तो ऑटोमेटिक सेंसर बजने लगता है और लोको पायलट को इस बात की जानकारी हो जाती है. जिसके बाद अगले स्टेशन पर पानी खत्म होने की सूचना देकर वहां अलर्ट कर दिया जाता है और ट्रेन पहुंचते ही पानी दोबारा से भर दिया जाता है.