Saturday, July 27, 2024
Railway News

प्‍लेटफॉर्म टिकट लेकर Station पर इतने मिनट रुक सकते हैं आप? ज्यादा ठहरे तो TTE लेगा Fine..

Railway Knowledge- आप लोगों ने अक्सर ट्रेन से सफर किया होगा। इसलिए आप लोगों को पता होगा की ट्रेन में सफर करने के लिए आप लोगों के पास एक वैलिड ट्रेन टिकट (Valid Train Ticket) होना चाहिए। इसके अलावा प्लेटफार्म पर जाने के लिए भी लोगों के पास प्लेटफार्म टिकट होना जरूरी है। कई बार लोग रेलवे प्लेटफार्म पर अपने रिश्तेदार या किसी परिवार वाले को ट्रेन में बैठाने के लिए चले जाते हैं।

इसलिए अगर आप ट्रेन में यात्रा नहीं कर रहे हैं और किसी रिश्तेदार को ट्रेन में छोड़ने के लिए गए है तो भी आपके पास प्लेटफार्म टिकट (Platfarm Ticket) होना चाहिए।अगर आपके पास ट्रेन टिकट या प्लेटफार्म टिकट नहीं है तो आपको जुर्माना देना पड़ेगा। लेकिन क्या आपको पता है कि एक प्लेटफार्म टिकट कितनी देर तक वैलिड रहता है? क्या आप एक प्लेटफार्म टिकट खरीदकर पूरे दिन स्टेशन पर रुक सकते है?

रेलवे (Railway) के नियमों के अनुसार आप ₹10 का प्लेटफार्म टिकट लेकर पूरे दिन स्टेशन पर नहीं रुक सकते हैं। प्लेटफॉर्म टिकट खरीद कर आप केवल 2 घंटे तक ही स्टेशन पर रख सकते हैं। इसका मतलब आप 2 घंटे तक प्लेटफार्म या स्टेशन पर आने-जाने के लिए एक टिकट का इस्तेमाल कर सकते है। इसलिए जब भी कभी स्टेशन या प्लेटफार्म पर जाए तो इस बात का जरूर ध्यान रखें। कहीं ऐसा न हो की दो घंटे बीतने के बाद आप प्‍लेटफॉर्म पर रहें और आपको जुर्माना देना पड़े।

प्लेटफार्म टिकट नहीं है तो लगेगा इतना जुर्माना

अगर आप रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर जाने के बाद प्लेटफार्म टिकट (Platfarm Ticket) लेना भूल जाते हैं तो टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा टिकट चेक करते समय आपसे 250 रुपये का जुर्माना लिया जायेगा। इसके अलावा वह बिना ट्रेन टिकट या प्लेटफार्म टिकट के पकड़ा जाता है तो यात्री जिस स्टेशन पर खड़ा है उस प्‍लेटफॉर्म से जा चुकी पिछली ट्रेन या उस प्‍लेटफॉर्म पर आ चुकी ट्रेन के किराए से दोगुना शुल्क आर्थिक दंड के रूप में वसूला जा सकता है।

प्लेटफार्म टिकट देने से मना कर सकता है रेलवे

इसके अलावा रेलवे (Railway) द्वारा प्लेटफार्म की क्षमता के अनुसार ही प्लेटफार्म टिकट जारी किए जाते हैं। इसलिए उसे प्लेटफार्म के जितने आदमियों की क्षमता है उतने ही प्लेटफार्म टिकट (Platfarm Ticket) दिए जाएंगे। इसके अलावा अगर आप बाद में प्लेटफार्म टिकट मांगते हैं तो आपको रेलवे प्लेटफार्म टिकट देने से मना भी कर सकता है।

ये ले सकते है निःशुल्क प्लेटफार्म टिकट

इसके अलावा कुछ लोग प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे (Railway) से निःशुल्क पास भी बनवा सकते है। ये सरकारी विभाग के कर्मचारियों के लिए जारी किए जाते है। जैसे – डाक और टेलीग्राफ विभाग, सेना व पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस, स्काउट गाइड संगठन के सदस्‍य और रेलवे ठेकेदार और उनके स्टाफ के सदस्‍यों को नि:शुल्‍क पास जारी किया जाता है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।