पेट्रोल पंप पर 0 रीडिंग दिखाकर ऐसे लगते है चूना! ये 4 चीजें बचा सकती हैं आपको लुटने से….

Fuel Filling Tips – यदि आप कभी अपनी गाड़ी से कहीं घूमने जाते हैं तो कहीं ना कहीं आप पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर रख कर पेट्रोल या डीजल जरूर ही भराते होंगे। पेट्रोल पंप (Petrol Pump) में पेट्रोल भराते समय आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। वरना आप बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं। आपको चुना भी लगाया जा सकता है। इसीलिए पेट्रोल भराते समय इन चार बातों का ध्यान जरूर रखें। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

बने जागरूक ग्राहक

पेट्रोल पंप में तेल भराते समय आपको केवल जीरो रीडिंग हो बस इसपर ध्यान नहीं देना। आपको कई बातों का ध्यान रखना है जिससे आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं। पेट्रोल पंप पर डीजल या पेट्रोल भरवाने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की जिस मशीन से आपकी गाड़ी में पेट्रोल डाला जा रहा है उसकी मीटर रीडिंग 0.00 हो। यदि मीटर पहले से चल रहा होगा और अपने इस बात पर ध्यान नहीं दिया तो आपको कम तेल मिलेगा।

पेट्रोल की डेंसिटी जांचना है जरूरी

पेट्रोल पंप पर पैट्रोल भराने से पहले आपको पेट्रोल की डेंसिटी जांचना बेहद जरूरी है। अगर पेट्रोल की डेंसिटी कम है तो समझ लीजिए कि आपको अशुद्ध पेट्रोल दिया जा रहा है। डेंसिटी मापने के लिए मशीन में एक रीडिंग होती है। जो सरकार द्वारा निर्धारित होती है। पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है। वहीं डीजल की डेंसिटी 830 से 900 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है।

वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट लगा रहना है जरूरी

जिस मशीन से आप अपनी गाड़ी में तेल डलवा रहे हैं आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि उसमें वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट लगा रहना जरूरी है। यह सर्टिफिकेट बताता है कि यह मशीन सही है या नहीं।

हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

पेट्रोल या डीजल भराते समय आपको किसी भी तरह का डाउट हो रहा है तो आप मेट्रोलॉजी ऑफिस को शिकायत कर सकते हैं। या नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी शिकायत कर सकते हैं।