Railway Group-D में कितनी मिलती है सैलरी, कैसे होता है सिलेक्शन? जानिए- विस्तार से

RRB Group D : रेलवे में नौकरी करने की हर किसी की इच्छा होती है। इसी कारण RRB में Group D में भर्ती के लिए 10वीं क्लास से लेकर पीएचडी डिग्री धारक भी आवेदन करते है। लेकिन आपको ये पता नहीं होगा कि RRB Group D में कौन-कौन से पद पर भर्ती निकलती है और इसमें कौनसे पद शामिल होते है? इसके साथ ही इनका वेतन कितना होता है?

क्या होता है काम?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RRB Group D में भर्ती होने के बाद कर्मचारी को रेलवे कोच, पटरियों, स्टोर और डिपार्टमेंट आदि के रख-रखाव की देख रेख करनी होती है। इसका मतलब है कि इसमें भर्ती होने वाले कर्मचारी को एक सहायक के तौर पर काम करना पड़ता है।

इतना मिलता है वेतन

अगर कोई व्यक्ति RRB Group D में भर्ती हो जाता है तो उसे 7वें वेतन आयोग के तहत मैट्रिक्स लेवल 1 के अनुसार वेतन दिया जाता है। इसमें कर्मचारी को शुरुआती सैलरी 18000 रुपये प्रति महीना के हिसाब से मिलती है और इसके अलावा कई भत्ते शामिल है। अगर बेसिक सैलरी में भत्ते व अन्य लाभ जोड़ दिए जाये तो आपको 22,500 रुपये से लेकर 25,380 रुपये तक दिया जाता है।

क्या होनी चाहिए योग्यता

RRB Group D में मकैनिकल, स्टोर्स, सिग्‍नल एंड टेली कम्युनिकेशन, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, ट्रैफिक, मेडिकल के विभागों में भर्ती की जाती है। अगर आप रेलवे (Railway) में ग्रुप D में भर्ती देख रहे है तो आपके पास हाईस्कूल पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से लेकर 31 साल तक हो सकती है।

इस पद के बारे में अधिक लोगों को नहीं जानकारी

आपको बता दें कि RRB Group D में हॉस्पिटल अटेंटेंड का भी एक पद होता है। इसका काम है कि ये किसी घायल व्यक्ति को व्हील चेयर पर एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाता है। घायल अवस्था में अति शीघ्र यात्री को रेलवे अस्पताल में ले जाना होता है और इस पद के बारे में काफी कम लोगों को पता है।