स्पेशल ट्रेन से बिहार लौटे प्रवासी श्रमिक लग्जरी बस में हरियाणा वापस

डेस्क : देशभर में फैली इस भयंकर महामारी ने बहुत सारे लोगों को परेशान कर रखा है लोगों की आजीविका भी खतरे में पड़ी हुई है, लॉकडाउन की वजह से लोग की नौकरी भी चली गई है और यही कारण है कि अब मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने घर वापस आने को मजबूर हो गए हैं।अब श्रमिक रोजगार के लिए लग्जरी बस से वापस लौट रहे हैं अगर बात करें पूर्णिया जिले की तो कुछ दिन पहले ही यहां पर एक प्रवासी मजदूर स्पेशल ट्रेन से अपने घर आया था और क्वारंटाइन में समय बिताने के बाद फिर से वह अपने काम की तलाश में दूसरे प्रदेश की ओर रुख करने लगे। लोग मजबूरी में अन्य प्रदेश जाने को मजबूर हो रहे है।

पूर्णिया के रहने वाले सयीद और साजिद ने भी यही काम किया उन्होंने शुक्रवार को लग्जरी बस में सवार होकर हरियाणा के लिए निकल पड़े। उनका कहना था कि ऐसी स्थिति में हम कोई रोजगार का मौका नहीं छोड़ना चाहते।ये दोनों हरियाणा के एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं ये दोनों एक महीने पहले ही अपने घर वापस आए थे लेकिन अब इनके पास कॉल आने लगे हैं इसलिए फिर से अपनी रोजी रोटी के लिए वापस हरियाणा की ओर रुख कर लिया है। इनकी तरह एक और शख्स दिलशाद जो वह भी पूर्णिया का रहने वाला है उन्होंने बताया कि इनके मालिक ने इन्हें बस पर चढ़ने से पहले 20-30 हजार एडवांस में भी दे दिया था और उन्होंने पूरा भरोसा भी दिया था कि पहले के मुकाबले काम के लिए डेढ़ गुना ज्यादा पैसा देंगे। इन्हें पहले रोज 500-700 रूपए बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के लिए मिलता थे। पूर्णिया से अभी तक 100 से ज्यादा श्रमिक अपने काम के लिए हरियाणा लौट चुके हैं।

पूर्णिया जिले के डीएम राहुल कुमार कहते हैं,”हम प्रवासी श्रमिकों के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन कर रहे हैं हम उनसे ही रहने के लिए भी कह रहे हैं लेकिन अगर वह जाना चाहते हैं तो हम उन्हें रोक नहीं सकते।ज्यादातर फैक्ट्रियों में काम करने वाले स्थाई कर्मचारी हैं।” वही, श्रमिकों का कहना है कि अगर सरकार यहां रोजगार मुहैया कराती तो हम लोग फिर से वापस नहीं जाते हैं मुझे नहीं लगता कि सरकार हमारे लिए रोजगार मुहैया कराएगी क्योंकि हम लोगों ने क्वारंटाइन में अपना पूरा समय बिता लिया और अभी तक सरकार की तरफ से कोई उम्मीद नहीं है इसलिए हम लोग लग्जरी बसों में सवार होकर हरियाणा के लिए रवाना हो रहे हैं।