Indian Railway : अब चार्ट बनने के बाद मिलेगा कंफर्म ट्रेन टिकट, यहां पढ़ें- पूरी खबर..

Share

Indian Railway : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा हेतु आए दिन अपने नियमों में बदलाव करते रहता है. ऐसे में अगर आप भी हाल ही में ट्रेन सफर पर निकलने वाले हैं. परंतु, आपके पास कन्फर्म ट्रेन टिकट नहीं है तो यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, अब ट्रेन खुलने से महज कुछ मिनट पहले भी कंफर्म टिकट मिल जाएगी…..

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि ट्रेन में यात्रा करने से पहले यात्रियों को रिजर्वेशन करवाना पड़ता है. ऐसे में कुछ यात्रियों का टिकट वेटिंग लिस्ट में रह जाता है तो कुछ यात्रियों का टिकट RAC में रहता है. रेलवे के नियम के अनुसार, जब ट्रेन खुलती है तो उससे पहले सभी यात्रियों का चार्ट बनता है. फिर, वेटिंग लिस्ट और RAC वालों को कंफर्म बर्थ मिल जाती है….

लेकिन क्या आप जानते हैं चार्ट बनने के बाद भी आपको कंफर्म टिकट मिल जाएगी. दरअसल, भारतीय रेलवे एक नियम है “करंट टिकट बुकिंग” इस सुविधा के तहत आप चार्ट बनने के बाद भी अपना कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं. ऐसे में एक सवाल उठता है कि क्या इसका टिकट महंगा मिलेगा?

आपको बता दे कि बिल्कुल भी ज्यादा पैसा नहीं लिया जाता है. हालांकि, तत्काल टिकट बुकिंग में एक्स्ट्रा पैसा देना पड़ता है. जबकि, “करंट टिकट बुकिंग” में तत्काल टिकट से भी सस्ती टिकट मिल जाती है. ध्यान रहे “करंट टिकट बुकिंग” सुविधा चार्ट बनने के बाद ही मिल पाता है. इसमें वो सीट होती है, जो चार्ट बनने के बाद खाली रह जाती है…

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019