Indian Railway : ट्रेन में कितने साल के बच्चे कर सकते हैं Free में सफर? रेलवे ने जारी किया नया नियम…..

Indian Railways Rules : अक्सर कई लोग रेलवे में यात्रा करने के दौरान बच्चों को भी अपने साथ ले सकते हैं और ऐसे में कई लोग जानते हैं कि भारतीय रेलवे ने बच्चों की टिकट के लिए अलग नियम बना रखे हैं। क्या आपको पता है कि रेलवे के नियम के मुताबिक कुछ उम्र के बच्चों को यात्रा के लिए टिकट नहीं खरीदना पड़ता है? आईए जानते हैं विस्तार में!

भारतीय रेलवे में इतनी उम्र तक के बच्चों को नहीं देना पड़ता है टिकट फेयर!

भारतीय रेलवे ने हमेशा से ही लंबी यात्रा को पूरा करने के लिए आम आदमी का खूब साथ दिया है क्योंकि एक रेल ही है जो हर आदमी को उसके बजट अनुसार यात्रा में सहायता करती है। ‌ वहीं भारतीय रेल सिर्फ यात्रा में ही नहीं बल्कि एक शहर से दूसरे शहर और देश में माल पहुंचाने का भी काम करती है इसीलिए भारतीय रेल को देश की अर्थव्यवस्था की एक अहम कड़ी माना जाता है।

अगर हम Railways Rules पर नजर डाले तो यहां पर कुछ नियम ऐसे भी है, जो बच्चों के साथ करने वाले यात्रियों के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है। दरअसल, Railways नियमों के मुताबिक 1 से 4 साल तक के बच्चों को यात्रा करने के दौरान टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है लेकिन ऐसे में उनके माता-पिता या गार्जियन को हाफ टिकट खरीदना पड़ता है जिसमें यह सुनिश्चित होता है कि साथ में यात्रा करने वाला बच्चा माता-पिता या गार्जियन के साथ ही बैठेगा।

रेलवे में कितनी उम्र के बच्चों का टिकट लेना पड़ता है?

अगर हम भारतीय रेलवे के नियमों पर ध्यान दे तो 4 साल की उम्र तक के बच्चों का यात्रा टिकट नहीं लगता है जबकि 5 और 12 साल तक की उम्र तक के बच्चों का यात्रा टिकट लेना अनिवार्य माना जाता है। यदि कोई भी व्यक्ति अपने साथ 5 साल से ऊपर तक की उम्र के बच्चे को बिना टिकट के यात्रा करता है तो उस व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता के अनुसार जुर्माना लगाया जा सकता है।