Saturday, July 27, 2024
Railway News

बदल गया ‘उधमपुर रेलवे स्टेशन’ का नाम, टिकट बुक कराने से पहले जान लें नया नाम और कोड?

डेस्क : देश की रक्षा के लिए एक सैनिक अपनी जान जोखिम में डालकर सीमा पर दुश्मनों से लड़ता है। किसी ने सच ही कहा है कि जब सीमा पर जवान जागता है तो हम अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं। फरवरी 2016 के महीने में पुलवामा जिले में जम्मू कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान (जेकेईडीआई) भवन पर आतंकवादी हमले हुए थे।

इस हमले में देश की रक्षा में तैनात कैप्टन तुषार महाजन (Captain Tushar Mahajan) वीरगति को प्राप्त हो गए। अब केंद्र सरकार ने उनकी शहादत को सलाम करते हुए उनके नाम पर एक रेलवे स्टेशन का नाम रखने को मंजूरी दे दी है।

इस रेलवे स्टेशन का नाम उधमपुर रेलवे स्टेशन है। लेकिन अब लोग इसे शहीद तुषार महाजन रेलवे स्टेशन के नाम से जानेंगे। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दी है। मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘उधमपुर के लिए शुभकामनाएं। भारत सरकार ने उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम ‘शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन’ रखने की मंजूरी दे दी है। इस आशय का एक पत्र औपचारिक रूप से आवश्यक राजपत्र अधिसूचना जारी करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार को भेजा गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद।

शहीद कैप्टन तुषार महाजन 9 पैरा (भारतीय सेना की विशेष सेना) के अधिकारी थे। एक आतंकवादी को मार गिराने के बाद सेना के अन्य जवानों की जान की रक्षा करते हुए वह शहीद हो गए। कैप्टन तुषार फरवरी 2016 में पुलवामा जिले में जम्मू कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान (जेकेईडीआई) भवन पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।