Vastu Tips : किराए पर घर लेने से पहले चेक करें ये चीजें, वरना गरीबी नहीं छोड़ेगी पीछा!

Vastu Tips : आजकल लोग जॉब या पढ़ाई के चक्कर में अक्सर घर से दूर रहते है और इसलिए उन्हें किराये के घर में रहना पड़ता है। वैसे तो हम किराये का घर लेने पर उसमे कोई बदलाव नहीं करते है लेकिन अगर किराये के घर में वास्तु दोष है तो इससे नेगेटिव ऊर्जा का संचार होता है। वास्तु दोष के कारण आपके करियर में तरक्की नहीं होती है और आपके पास कई परेशानी आती है।

किराये के घर में वास्तु दोष होने से आपके धन, मान, सम्मान की हानि और आपके शरीर को बीमारियां लग जाती है। इसलिए अगर आप किराये का घर ले रहे है तो उससे पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आइये जानते है कि आपको किन-किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए?

किराये के घर में इन बातों का रखें विशेष ध्यान :

  • अगर आपने किराये का मकान लिया है और उसमें अपना सामान रख रहे है तो आपको घर का उत्तर पूर्वी हिस्सा खाली रखना चाहिए। इसके साथ ही भारी चीजों जैसे बेड, ट्रंक आदि को घर के दक्षिण पश्चिम भाग में रखें।
  • इसके साथ ही किराये के घर में पूजा घर उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में रखना चाहिए। लेकिन उत्तर पूर्व दिशा में बाथरूम के होने से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। इसलिए ऐसा घर आपको किराये पर नहीं लेना चाहिए।
  • इसके अलावा सोते समय सिर दक्षिण दिशा में और पैर उत्तर दिशा में रखने चाहिए। लेकिन अगर ऐसा नहीं कर सकते है तो आपको सिर पश्चिम दिशा में करके सोना चाहिए। लेकिन कभी भी उत्तर दिशा में सिर करके ना सोएं।
  • आपको किराये का ऐसा घर लेना चाहिए जिसमें हवा आने के लिए खिड़की हो और सूरज की रोशनी आती हो। अगर आपको किसी घर में हवा और सूरज की रोशनी ना मिलें तो ऐसा घर किराये पर ना लें।
  • इसके साथ ही अस्पताल, कब्रिस्तान, ट्रैफिक एरिया और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर किराये का घर नहीं लेना चाहिए। इसके अलावा जहां आसपास में बिजली का टॉवर या मोबाइल टॉवर हो ऐसी जगह घर नहीं लेना चाहिए। ऐसी चीजें ऊर्जा के प्रवाह को रोकती है और जिंदगी में परेशानी आती रहती है।