Indian Railway : बिहार को मिलेगी 5 एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात, यहां जान लीजिए रूट….

Indian Railway : बिहार के लोग सबसे ज्यादा पलायन करने के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि बिहार से बड़े शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है। ऐसे में लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग उठती रही है। इसी कड़ी में हमें 5 नई एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिल सकती है।

इन नई ट्रेनों से पूर्वी-पश्चिमी चंपारण और अन्य इलाकों के बीच रेलवे कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। इतना ही नहीं इससे बिहार में पर्यटन को भी फायदा होगा। दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे ने ही खासतौर पर उत्तर बिहार के लिए 5 नई ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा था। इस पर रेलवे बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी है।

पूर्व मध्य रेलवे ने क्या कहा?

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ यानी जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, दानापुर को जोगबनी से जोड़कर कुल 5 नई ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव था। इस पर रेलवे बोर्ड ने अपनी मंजूरी दे दी है। इससे न केवल क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि पर्यटन क्षेत्र को भी लाभ होगा। इससे बिहार के लोगों को रोजगार के नये अवसर भी मिलेंगे।

जानिए कौन सी हैं वो ट्रेनें

  • पहली एक्सप्रेस ट्रेन – दानापुर से दरभंगा और सकरी होते हुए जोगबनी तक।
  • दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन – नरकटियागंज से गौनाहा के बीच पैसेंजर ट्रेन की तुलना में यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा।
  • तीसरी एक्सप्रेस ट्रेन – जोगबनी से सहरसा तक, दोनों जिलों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार।
  • चौथी एक्सप्रेस ट्रेन- जोगबनी से सिलीगुड़ी के बीच इस ट्रेन की योजना भी नई है।