Saturday, July 27, 2024
Railway News

अयोध्या नगरी से श्री राम के ससुराल सीतामढ़ी जाएगी Amrit Bharat Train, जानें – रूट और किराया..

Darbhanga-Ayodhya Vande Bharat : आम आदमी की “वंदे भारत” कहीं जाने वाली ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) का आज उद्घाटन किया जाएगा। पहले अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) अयोध्या नगरी से श्री राम के ससुराल “सीतामढ़ी” जाएगी।

इस ट्रेन को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। यह देश की पहली ऐसी ट्रेन होगी जो पुल पुश तकनीक पर चलाई जाएगी। पुल-पुश तकनीक वाली इस ट्रेन के आगे इंजन तो होगा ही साथ ही साथ पीछे भी इंजन होगा।

अगला इंजन ट्रेन को खींचेगा। जबकि, पिछला इंजन ट्रेन को आगे की तरफ धकेलने में मदद करेगा। जिसकी वजह से ट्रेन बहुत जल्द रफ्तार पकड़ लेगी। 22 डब्बे वाली इस ट्रेन में 130 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से चलने की क्षमता है।

होंगे स्लीपर और जनरल डब्बे

30 दिसंबर शनिवार यानी कि आज अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी मिल जाएगी। इस ट्रेन का उद्घाटन आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के द्वारा अयोध्या में होगा। श्री राम की नगरी से यह ट्रेन सीता माता के जन्म स्थल सीतामढ़ी पहुंचेगी।

वहीं, 1 जनवरी 2024 से अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से आनंद विहार के लिए नियमित रूप से चलेगी। आपको बता दें कि इस ट्रेन में जनरल और स्लीपर कोच हैं। 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद बिहार स्टेशन से दोपहर 3.10 बजे चलकर अगले दिन 11.50 में दरभंगा पहुंचेगी।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।