Friday, July 26, 2024
Railway News

PM मोदी FREE में कराएंगे रामलला के दर्शन, खाना-पीना, ट्रेन टिकट सबकुछ मुफ्त…..

डेस्क : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन माता सीता की नगरी मिथिला को अयोध्या से जोड़ेगी। 22 जनवरी को रामलला के अभिषेक में देशभर से बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल होंगे।

माता सीता की धरती सीतामढी समेत मिथिला के लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे। इस पल को यादगार बनाने के लिए समस्तीपुर रेल मंडल करीब 400 लोगों को अमृत भारत एक्सप्रेस से मुफ्त में ले जा रहा है, जिसमें खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध होगी।

राम मंदिर के उद्घाटन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को राम भक्तों को राम की नगरी से सीता की भूमि तक ले जाने के मकसद से अमृत भारत ट्रेन का तोहफा देने जा रहे हैं। इस ट्रेन की खासियत यह होगी कि यह ट्रेन दरभंगा से सीता माता की भूमि सीतामढी होते हुए राम की नगरी अयोध्या से हो कर आनंद विहार तक के लिए चलेगी। इस ट्रेन को 30 दिसंबर को पीएम मोदी सुबह 11 बजे अयोध्या से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। ट्रेन लगभग 12 घंटे का सफर तय कर दरभंगा पहुंचेगी।

अमृत ​​भारत ट्रेन किस रूट पर चलेगी?

अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से खुलेगी। दरभंगा से खुलने के बाद यह ट्रेन सीतामढी, रक्सौल, पनियहवा, वाल्मिकीनगर होते हुए अयोध्या जायेगी और फिर अयोध्या से दिल्ली पहुंचेगी। इस तरह यह अमृत भारत ट्रेन मां जानकी की धरती से होते हुए भगवान राम की नगरी अयोध्या होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। इस तरह माता सीता की धरती सीधे भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या से जुड़ जाएगी।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।