Indian Railway : छठ-दीपावली पर बिहार के लिए चलेगी 283 स्पेशल ट्रेन, जानें- रूट और टाइम टेबल….

डेस्क : त्योहारी सीजन में ट्रेन टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। दिवाली और छठ के दौरान लाखों लोग ट्रेन से अपने घर जाते हैं। ऐसे में अगर आपको कंफर्म टिकट नहीं मिलता है तो आपको जनरल कोच में यात्रा करनी पड़ती है।

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल, रेल मंत्री ने 283 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। यह ट्रेन पूरे त्योहारी सीजन में उत्तर प्रदेश और बिहार की 4,480 यात्राएं करेगी। आइए जानते हैं ट्रेन रूट और उसकी डिटेल के बारे में।

कई रूटों के लिए स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 42 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेनें 512 फेरे लगाएंगी। इसके अलावा 36 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पश्चिम रेलवे की ओर से की जाएगी। ये ट्रेनें कुल 1,262 यात्राएं करके यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी।

वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे 24 स्पेशल ट्रेनों के जरिए कुल 1,208 ट्रेनों का संचालन करेगा। इन ट्रेनों के परिचालन से गोरखपुर, बरौनी से लेकर मुजफ्फरपुर, गया दरभंगा और कटिहार आदि में रहने वाले यात्रियों का सफर सरल हो जायेगा।

बिना टिकट यात्रियों पर नकेल कसी जाएगी

वहीं रेलवे की ओर से इस त्योहारी सीजन में बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए खास अभियान चलाने की तैयारी है। बोर्ड में सभी जोन के बड़े अधिकारियों को बिना टिकट यात्रा करने वाली यात्रियों पर सख्ती से पेश आने का आदेश दिया गया है। यह कार्रवाई इसलिए किया जाएगा ताकि टिकट लेकर यात्रा करने वाली यात्रियों को दिक्कत ना हो और ट्रेन में क्षमता से ज्यादा भीर ना लगे।