Neha Sharma ED Action

Neha Sharma ED Action: पिता हारे चुनाव, बेटी पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग में संपत्ति जब्त

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Neha Sharma ED Action: बिहार की राजनीति और बॉलिवुड के ग्लैमर वल्र्ड का कनेक्शन एक बार फिर सुर्खियों में है. बॉलिवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा पर ईडी(ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई PMLA यानि Prevention of money laundering Act के तहत जारी अंतरिम आदेश के बाद की गई है. सट्टेबाजी एप प्रमोशन और मनी लाॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया है.

पिता की हार के 36 दिन बाद एक्शन

अभिनेत्री पर ईडी का ये एक्शन उनके पिता और बिहार के दिग्गज कांग्रेस नेता अजीत शर्मा की बिहार विधानसभा चुनाव में हार के 36 दिन बाद की गई है. नेहा शर्मा ने अपने पिता के लिए विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों में रोड शो और प्रचार किया था. यहीं वजह है कि उन पर कार्रवाई होने के बाद राजनीतिक हलकों में भी इस बात को लेकर हलचल तेज हो गई है.

Neha Sharma ED Action: क्या है पूरा मामला?

ED यानि प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक नेहा शर्मा पर अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाज एप ‘1xbet’ का प्रचार करने और उससे मिली रकम को मनी लांड्रिंग के जरिए हासिल करने का आरोप है. जांच एजेंसियों का दावा है कि नेहा ने सोशल मीडिया पोस्ट,डिजिटल एड्स और ब्रांड प्रमोशन के जरिए इस बेटिंग एप का प्रचार किया और इसके बदले मिली मोटी रकम को अलग-अलग माध्यमों से इनवेस्ट किया. ED इस केस में 1000 करोड़ से ज्यादा की संदिग्ध संपत्तियों की जांच कर रहा है.

सूत्रों के अनुसार ,ED ने नेहा शर्मा को नवंबर 2025 में समन भेजा था. इसके बाद वो 2 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय में भी पेश हुई थी जहां PMLA ने उनका बयान दर्ज किया था. एजेंसी यह पता कर रही है कि अभिनेत्री ने प्रमोशन से मिली रकम कहां-कहां और किसके जरिए निवेश किए हैं. इस हाई प्रोफाइल केस में और भी नामी हस्तियों का नाम पहले ही आ चुका है और ED इन पर शिकंजा कस चुकी है. नेहा शर्म के अलावा इस केस में युवराज सिंह, रॉबिन उथ्प्पा, उर्वशी रौतेला, सोनू सूद समेत कई सेलेब्रिटी की संपत्तियां जब्त हो चुकी हैं.

Neha Sharma ED Action: कौन है नेहा शर्मा?

नेहा शर्मा का जन्म 21 नवंबर, 1987 में बिहार के भागलपुर में हुआ था. उन्होंन माउंट कार्मल स्कूल, भागलपुर से पढ़ाई की और बाद में NIFT दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया. अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत उन्होंने 2007 में तेलुगू फिल्म चिरुथा से की थी. उन्होंने अपना बॉलिवुड डेब्यू 2010 में महेश भट्ट की फिल्म क्रूक से की थी. 2020 में आई तन्हाजी उनकी एक मात्र ब्लॉकबस्टर फिल्म है.

नेहा 50 करोड़ की मालकिन हैं. उनकी कमाई के प्रमुख स्त्रोत फिल्में, वेब सीरीज, ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडियो प्रमोशन, फैशन ब्रांडिंग और हॉस्पिटैलिटी बिजनेस है. मुंबई में उनका फ्लैट है और भागलपुर में उनकी जमीन है. उनके पिता अजीत शर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. शहरी विकास, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं के मुद्दे पर उनकी मजबूत पकड़ है. 2025 के चुनाव में हार के बाद बेटी पर कार्रवाई के बाद वो एक फिर चर्चा में हैं.

इस मामले में ED की जांच अब भी जारी है. इस केस में और बड़े और नए खुलासे होने की उम्मीद है. बिहार की राजनीति, बॉलिवुड और करोड़ो की मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला सिस्टम से जुड़े नेटवर्क की बड़ी कहानी बनता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: भारत में Live-in relationship पर कोर्ट का बड़ा फैसला- बिना शादी साथ रहना अपराध नहीं..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now