मोदी सरकार ने 5th जेनरेशन के फाइटर जेट को दी मंजूरी, हुंकार सुन थर्रा जाएंगे चीन-पाकिस्तान!

5th Generation Stealth Fighter Aircraft : भारतीय नौसेना में हाल ही में MH 60R सीहॉक हेलीकॉप्टर को मिल लिया गया है। भारत सरकार ने देश के डिफेंस सिस्टम को और मजबूती प्रदान करने के लिए एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी दिखा दी है। इस प्रोजेक्ट में डीआरडीओ की एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी के तहत हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड हिस्सा होगी। इस प्रोजेक्ट के तहत पांच प्रोटोटाइप विमान तैयार किए जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांचो प्रोटोटाइप विमान पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट होंगे। जो इस समय रूस, अमेरिका और चीन के पास है। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए 15000 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं तथा फाइटर जेट का यह पहला प्रोटोटाइप साल 2026 तक तैयार होगा।

इस समय भारत फ्रांस से खरीदे गए 4.5 पीढ़ी के राफेल फाइटर जेट उपयोग कर रहा है। परंतु पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट रूस और अमेरिका के फाइटर जेट को भी स्पीड के मामले में पीछे छोड़ देंगे। क्योंकि यह उनसे ज्यादा ताकतवर होंगे। जनरल इलेक्ट्रिक 414 के दो इंजन के साथ फाइटर जेट AMCA अमेरिका के F35 और रूस के फाइटर जेट Su 57 को कड़ा मुकाबला देगा।

स्टील्थ फाइटर जेट में होंगे यह हथियार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट की अधिकतम स्पीड 2633 किलोमीटर प्रति घंटा होगी तथा भारत के यह फाइटर जेट कई सारे खतरनाक हथियारों से लैस होंगे। वही आपको बता दे कि अमेरिका के फाइटर जेट F35 की अधिकतम स्पीड 2000 किलोमीटर प्रति घंटा है।

वहीं भारत के इस फाइटर जेट में S8 रॉकेट पोड्स, 23 मिलीमीटर लंबी GSH 23 कैनन, मार्क 1,2, 3 और हवा से हवा में मार करने वाली NG CCM मिसाइल, BrahMos NG मिसाइल, हवा से जमीन में मार करने वाली रूद्रम मिसाइल इत्यादि होंगे। दरअसल इन फाइटर जेट का डिजाइन इस प्रकार बनाया गया है कि रडार की तरंगे भी इन्हें पकड़ नहीं पाएंगी। AMCA प्रोजेक्ट के तहत भारत 34 ध्रुव हेलीकॉप्टर भी खरीदेगी। इसके लिए सरकार ने करीब 8000 करोड रुपए मंजूर किए हैं। यह हेलीकॉप्टर भारतीय नौसेना और भारतीय सेना में शामिल होंगे।