गरीबों को मोदी सरकार का तोहफा! LPG Cylinder पर ₹300 की सब्सिडी रहेगी जारी…..

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana : मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना को लेकर बड़ी घोषणा की है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना पर चल रही ₹300 की सब्सिडी को अगले 1 साल तक के लिए बढ़ा दिया है। यानी उज्ज्वला योजना द्वारा लाभार्थी महिलाओं को मार्च 2025 तक ₹300 सब्सिडी के रूप में मिलते रहेंगे। जिससे 10 करोड़ परिवारों को फायदा मिलेगा।

पीयूष गोयल ने बताया कि अगले 5 साल के लिए 10371.92 करोड रुपए भारत AI मिशन के लिए मंजूर किए गए हैं। वहीं कैबिनेट मीटिंग में जुट के किसानों को लेकर भी फैसला किया है। इस दौरान पीयूष गोयल ने बताया कि 10 साल में जुट के एमएसपी पर 122% की वृद्धि हुई है। जिससे 44 लाख जुट किसानों को इसका फायदा मिलेगा। खास करके पूर्वी इलाकों यानी बंगाल, असम, बिहार और उड़ीसा के किसानों को मिलेगा।

कैबिनेट की मीटिंग में लिए गए फैसले

1. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सभी को ₹300 की सब्सिडी मिलती है जिसे कि अगले 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दे कि यह साल में 12 सिलेंडर पर मिलती है। इस सब्सिडी के बाद दिल्ली में लाभार्थियों को घरेलू सिलेंडर 603 रुपए में मिलेगा।

2. कैबिनेट मीटिंग में कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 285 रुपए प्रति कुंटल बढ़ा दिया गया है। इसके बाद अब जूट की कीमत 5335 रुपए हो गई है। जिससे 40000 किसानों और 5 लाख कर्मचारियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।

3. इसके अतिरिक्त नॉर्थ ईस्ट राज्यों के लिए उत्तर पूर्व ट्रांसफॉर्मेशन स्कीम भी शुरू की है। जिसमें हर राज्य को 60 फ़ीसदी मिनिमम रिटायरमेंट का ध्यान दिया गया है तथा इसका बजट 10000 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है।

4. केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त की मंजूरी भी दे दी गई है। जिसके बाद 67.95 लाख पेंशन भोगियों तथा 49.18 लाख कर्मचारियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।

5. AI मिशन केन्याहट 10372 करोड़ के खर्चे से इंडिया मिशन को प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। AI आधारित काम और समाधान को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार व्यय करेगी। जिसमें AI सर्विस मार्केट को डेवलप किया जाएगा। साथ ही अकेमेडिक्स और स्टार्टअप को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।