Paytm का काल बनने आ रहा Jio Pay Soundbox, जानें – कब होगा लॉन्च…..

Jio Pay Soundbox : भारतीय मार्केट में Jio काफी ज्यादा लोकप्रिय है। टेलीकॉम सेक्टर के अलावा भी कंपनी लगातार नए-नए बदलाव करती रहती है। हाल ही में जियो यूपीआई पेमेंट मार्केट में भी एंट्री करने का विचार कर रही है। दरअसल, आपने दुकानों पर पेमेंट साउंड बॉक्स तो देखा ही होगा। यानी कि जैसे ही आप दुकान के QR कोड पर पेमेंट करते हैं तो वह साउंड बॉक्स बोलकर अपने ओनर को बताता है। इस कड़ी में अब जिओ भी अपना साउंड बॉक्स लाने की तैयारी कर रहा है।

दरअसल, मार्केट में पहले से ही Jio Pay App उपलब्ध है. वहीं अब साउंड बॉक्स की मदद से कंपनी अपना बिजनेस और बढ़ाने वाली है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जिओ साउंड बॉक्स का ट्रायल प्रारंभ हो चुका है और बहुत जल्द यह सभी दुकानों पर भी देखने को मिलने वाला है। यानी कि जिओ का यह साउंड बॉक्स अब Google pay, Phone Pay और Paytm को कड़ी टक्कर देने वाला है। साथ ही जिओ इसमें कुछ शानदार ऑफर भी देगी।

जिओ के इस नए प्लान के बाद अब बाकी अन्य कंपनियों की चिंता बढ़ सकती है। क्योंकि हाल ही में पेटीएम पेमेंट बैंक पर भी आरबीआई ने रोक लगा दी थी। ऐसे समय में जिओ द्वारा उठाए जा रहा यह नया कदम फायदेमंद साबित हो सकता है।

Jio का नया प्लान

जिओ साउंड बॉक्स को लेकर अभी सिर्फ लीक सामने आ रहे हैं जियो की तरफ से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है। परंतु जल्द ही जिया अपना साउंड बॉक्स लॉन्च कर सकती है। जिससे सेलर और रिसीवर दोनों को ही काफी ज्यादा सहायता मिलती है। वही एप्स और स्मार्टफोन से कंफर्टेबल नहीं होने वाले यूजर के लिए भी मुकेश अंबानी का यह डिवाइस काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।