Saturday, July 27, 2024
National News

LPG ग्राहक ध्यान दें! इस दिन तक जरूर करवा लें E-KYC, नहीं तो बंद हो जाएगा सब्सिडी….

LPG Gas E-KYC: देश में एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है। लेकिन इसके लिए आपको एक प्रक्रिया से गुजरना होगा। दरअसल, अब आपको एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पाने के लिए ई-केवाईसी करानी होगी।

इसके लिए आप अपनी संबंधित गैस एजेंसी पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। वहीं, ई-केवाईसी नहीं कराने वाले लाभार्थियों की सब्सिडी रोकी जा सकती है। भारत सरकार के तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के निर्देशानुसार सब्सिडी प्राप्त गैस मूल्य प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है।

बतादें कि ई-केवाईसी का यह काम गैस एजेंसी के कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा सकता है। सरकार के निर्देश पर 25 नवंबर से ई-केवाईसी शुरू की गयी, जो 31 दिसंबर तक चलेगी। ध्यान रखें कि अगर आप गैस सब्सिडी पाना चाहते हैं तो 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी करा लें।

इतने ही लोगों ने कराया ई-केवाईसी

भारत गैस की स्थानीय उमा भारत गैस एजेंसी के संचालक सत्येन्द्र सिंह के मुताबिक मंत्रालय के निर्देश के अनुपालन में उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी एजेंसी से जुड़े 15 हजार 500 ऐसे उपभोक्ताओं में से अब तक मात्र 500 ने ही ई-केवाईसी कराया है।

आधार कार्ड बहुत जरूरी

उन्होंने यह भी बताया कि उनकी एजेंसी की जो गाड़ियां गैस सप्लाई के लिए सिलेंडर लेकर निकलती हैं, सब्सिडी पाने के लिए तय समय अवधि के भीतर ईकेवाईसी करने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड होना काफी जरूरी है। इसके पीछे की वजह यह है कि बायोमेट्रिक मशीन पर आधार नंबर दर्ज और अंगूठे का निशान लगाना पड़ता है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।