Indian Railway : ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर रेलवे क्यों लेता है चार्ज? जानिए- विस्तार से….

Indian Railway : भारतीय रेलवे को देश की जीवन रेखा कहा जाता है और इसमें हर रोज लाखों लोग अपना सफर पूरा करते हैं। रेलवे का सफर आरामदायक और सस्ता होने के कारण यह सभी लोगों का पसंदीदा बना हुआ है। आजकल लोग ट्रेन में सफर करने से पहले ही उसकी ऑनलाइन बुकिंग कर लेते हैं।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें अचानक किसी काम की वजह से अपनी रिजर्व टिकट कैंसिल करवानी पड़ जाती है। ऐसे में रेलवे कन्फर्म टिकट कैंसिल करने पर हमसे चार्ज भी लेता है। लेकिन क्या आपको पता है कि कंफर्म टिकट कैंसिलेशन पर रेलवे द्वारा कितना चार्ज लिया जाता है? अगर नहीं तो इस आर्टिकल में आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

टिकट कैंसिलेशन पर लगता है कितना चार्ज

आपको बता दे कि भारतीय रेलवे द्वारा टिकट कैंसिलेशन पर ट्रेन का चार्ट तैयार होने से पहले और उसके बाद के हिसाब से चार्ज लिया जाता है।

  • ऐसे में अगर आपका टिकट कंफर्म है और आप ट्रेन रवाना होने से 48 घंटे पहले टिकट कैंसिल करवाते हैं तो एसी फर्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास का कंफर्म टिकट कैंसिल करने पर 240 रुपये कैंसिलेशन चार्ज प्रति व्यक्ति लिया जाता है। अगर आपका टिकट सेकंड एसी का है तो आपसे 200 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट कैंसिलेशन चार्ज लिया जाता है।
  • अगर आपका टिकट थर्ड एसी एसी चेयर का या थर्ड एसी इकोनामी क्लास का है तो आपसे टिकट कैंसिलेशन के बदले प्रति व्यक्ति ₹180 चार्ज लिया जाता है। इसी प्रकार स्लीपर क्लास का टिकट कैंसिल करने पर 120 रुपये और सेकंड क्लास का टिकट कैंसिल करने पर 60 रुपये टिकट कैंसिलेशन चार्ज लिया जाता है।
  • ट्रेन का रवाना होने से 48 घंटे से कम और 12 घंटे से पहले किसी भी क्लास का कंफर्म टिकट कैंसिल करते हैं तो टिकट की धनराशि का 25% टिकट कैंसिलेशन चार्ज के रूप में काटा जाता है।
  • अगर आप ट्रेन के निर्धारित डिपार्चर टाइम से 12 घंटे से कम और ट्रेन के खुलने के 2 घंटे पहले तक कंफर्म टिकट कैंसिल करते है तो आपकी टिकट की धनराशि का 50% कैंसिलेशन चार्ज के रूप में काटा जाता है।