Thursday, July 25, 2024
National News

सावधान! देश में 3 गुना अधिक बढ़ गया है Corona का JN.1 वेरिएंट, एक्सपर्ट्स की यह सलाह..

कोरोना (Corona) की लहर कुछ समय के लिए थमी थी। मगर एक बार फिर से कोरोना के नए वेरिएंट ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। कोरोना (Corona) का JN.1 वेरिएंट धीरे-धीरे देश में पैर पसारना शुरू कर चुका है। रिपोर्ट्स की माने तो JN.1 के मामलों में एक दिन में तीन गुना अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

पहले जेएन 1 वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 22 थी जो बढ़कर 63 हो गई है। केरला में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। एक स्टडी के अनुसार यह वेरिएंट आपके गले को भी संक्रमित कर सकता है। यदि संक्रमण अधिक बढ़ जाए तो शायद आपकी आवाज भी जा सकती है।

JN.1 वेरिएंट के मामले तीन गुना ज्यादा बढ़ें

आंकड़ों की माने तो 24 दिसंबर तक JN. 1 वेरिएंट के 63 मामले सामने आए हैं। जिनमें से गोवा में 34, महाराष्ट्र में 9,कर्नाटक में 8, केरल में 6, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में 2 मामले देखने को मिले हैं।

जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह

एक्सपर्ट्स की माने तो नए वेरिएंट का संक्रमण लगातर बढ़ रहा है। मगर अभी इसके लिए अतिरिक्त वैक्सीन की खुराक लेने की कोई जरूरत नहीं है। 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति जिन्हें कोई बीमारी है उन्हें अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिलहाल लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मगर लोग सावधान रहें, मास्क पहने। डिस्टेंस बनाए रखें। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। यदि कोई लक्षण दिखाई दे तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।